टेलीग्राम का CEO रिहा, किन शर्तों पर हुई रिहाई? टेलीग्राम का CEO क्यों गिरफ्तार हुआ?

टेलीग्राम का CEO रिहा, किन शर्तों पर हुई रिहाई? टेलीग्राम का CEO क्यों गिरफ्तार हुआ?

टेलीग्राम का CEO रिहा, किन शर्तों पर हुई रिहाई?


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को पांच मिलियन यूरो की ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. पावेल की रिहाई इस शर्त पर हुई है कि उन्हें अपने खिलाफ केस की जांच जारी रहने तक फ्रांस में ही रहना होगा और हफ्ते में दो बार पुलिस के सामने पेश होना होगा. पावेल को 25 अगस्त को फ्रांस के ले बर्जेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 96 घंटे तक पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया.


कौन है पावेल डुरोव? बंद होगा टेलीग्राम?


पावेल डुरोव एक रूसी आन्त्रप्रेन्योर हैं जिसने रूस में फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट वकन्टाक्टे को लॉन्च किया था. उनका जन्म रूस के लेनिनग्राड में 1984 में 10 अक्टूबर को हुआ था. 2013 में पावेल ने  अपने भाई के साथ मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम की भी स्थापना की. टेलीग्राम को अपने यूज़र्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है. पावेल डिजिटल प्राइवेसी और फ्रीडम के पक्षधर रहे हैं. 


टेलीग्राम का CEO
क्यों गिरफ्तार हुआ?


फ्रांस में गिरफ्तार किये गये टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव पर कई गंभीर आरोप लगाए गये हैं. पावेल पर संगठित तरीके से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रमोशन, ड्रग तस्करी में शामिल होने और धोखाधड़ी में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है. फ्रांस की अदालत में कहा गया कि टेलीग्राम पर इललीगल एक्टिविटीज़ को कंट्रोल करने में पावेल डुरोव असफल रहे. आरोप ये भी है कि टेलीग्राम पर अवैध लेन-देन और कम्यूनिकेशन होता रहा जिससे अपराध बढ़े. 


टेलीग्राम की सफ़ाई,एक्स पर आई


टेलीग्राम और उसके सीईओ पावेल डुरोव पर लगे आरोपों पर टेलीग्राम ने सफाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में टेलीग्राम ने कहा है कि पावेल डुरोव पर लगाए गये आरोप बेतुके हैं और डुरोव के पास “छिपाने के लिए कुछ नहीं” है. कंपनी का कहना है कि टेलीग्राम यूरोपीय संघ के कानूनों का पालन करता है, जिसमें डिजिटल सर्विसेज एक्ट भी शामिल है. टेलीग्राम ने कहा है कि वो किसी भी गलत काम में शामिल नहीं है और कॉन्टेंट मॉडरेशन के स्टैंडर्ड्स का पालन करता है.


टेलीग्राम की औकात क्या है?


टेलीग्राम दुनिया के टॉप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. दुनिया भर में इसके लगभग 95 करोड़ यूज़र्स हैं जबकि भारत में ही इसके लगभग 8 करोड़ यूज़र्स हैं. टेलीग्राम एक क्लाउड-बेस्ड ऐप है जिसके ज़रिए आप अपने कॉन्टैक्ट्स को मैसेजेस, फोटो, वीडियो और फाइल्स मुफ्त में भेज सकते हैं. टेलीग्राम पर आप दो लाख लोगों तक के ग्रुप या चैनल भी बना सकते हैं. यहां एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन चैट के साथ-साथ वीडियो फोन कॉल की भी सुविधा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *