Gujrat Vidhan Sabha Election 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 कौन जीतेगा? अभी वोट करें

182 विधानसभा सीटों वाले राज्य गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर 2022 को दो फेज़ में विधानसभा चुनाव के लिये वोट डाले जाने हैं. गुजरात में वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी.
फिलहाल गुजरात में बीजेपी की सरकार है. पिछली बार यानी 2017 के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है. आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश की है.
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. यहां बहुमत के लिए यानी सरकार बनाने के लिये 92 सीटों की जरूरत होती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी.
गुजरात में बीजेपी की तरफ़ से भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री है. आम आदमी पार्टी ने इशुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है. कांग्रेस की तरफ़ से किसी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया गया है.
आपको क्या लगता है कि 2022 का गुजरात विधानसभा चुनाव कौन जीतेगा? अभी वोट करें.