RRR Song Naatu Naatu won Oscar because of Nepotism in South Indian Film Industry नेपोटिज़्म ने दिलाया RRR आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर?
RRR Song Naatu Naatu won Oscar because of Nepotism in South Indian Film Industry नेपोटिज़्म ने दिलाया RRR आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर?
अब तक तो आप ये जान ही चुके होंगे कि भारत की फिल्म आर आर आर का गाना नाटू नाटू ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुका है. इस जीत को कोई भगवा ऑस्कर बता रहा है तो कोई इसे भारतीय संस्कृति की जीत बता रहा है. ऐसा मानने वाले लोगों में ज्यादातर वो हैं जो बॉलीवुड का बॉयकॉट करना चाहते हैं. ये वो लोग हैं जो मानते हैं कि मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में सब कुछ फिल्मी फैमिलीज़ ही डिसाइड करती हैं. ये वो लोग हैं जो मानते हैं कि बॉलीवुड नेपोटिज़्म से ही चलता है.
ये लोग मानते हैं कि आर आर आर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतना बॉलीवुड के लिए एक सबक है…एक करारा जवाब है. लेकिन एक बात जिसकी तरफ़ शायद किसी का ध्यान नहीं जा रहा वो है आर आर आर फिल्म के कलाकारों का बैकग्राउंड.
इस वीडियो को पूरा देखने के बाद आप जान चुके होंगे कि नेपोटिज़्म का नाटु नाटु गाने से बड़ा एग्ज़ाम्पल कोई हो ही नहीं सकता.
डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर के लीड एक्टर्स की बात करें तो इनमें राम चरण तेजा,
जूनियर एनटीआर,
अजय देवगन,
और
आलिया भट्ट प्रमुख हैं.
सबसे पहले जान लीजिए एक्टर राम चरण तेजा के बारे में. राम चरण का जन्म 1985 में 27 मार्च को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. आज के वक्त में राम चरण तेजा न सिर्फ़ तेलुगु फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं बल्कि आर आर आर की सफलता के बाद तो वो दुनिया भर में पहचाने जाने लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में सुपर फ्लॉप तेलुगु फिल्म चिरुथा से की थी.
राम चरण के फिल्मी करियर में उनके फिल्मी परिवार… खास तौर पर पिता चिरंजीवी के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है. चिरंजीवी तेलुगु फिल्मों
के बड़े पॉपुलर एक्टर हैं. इसके अलावा चिरंजीवी के एक भाई नागेंद्र बाबू फिल्म प्रॉड्यूसर और एक भाई पवन कल्याण बड़े अभिनेता हैं.
इस परिवार की ताकत सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी है. 2008 में चिरंजीवी ने प्रजा राज्यम नाम से अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाई थी.
बाद में वो कांग्रेस पार्टी से जुड़े और केंद्र सरकार में मंत्री तक रह चुके हैं.
जबकि उनके छोटे भाई पवन कल्याण जनसेना नाम से अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं.
इसके अलावा पुष्पा फिल्म से हिन्दी ऑडियंस में छा जाने वाले अल्लू अर्जुन भी इसी परिवार का हिस्सा हैं. अल्लू अर्जुन राम चरण के कज़न हैं.
ये तो बात रही राम चरण के फैमिली बैक्ग्राउंड की. लेकिन अगर उनके ससुराल की बात करें तो वो भी कोई छोटी मोटी फैमिली नहीं है. राम चरण की शादी हुई थी 2012 में एक अरबपति परिवार में. उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी अपोलो चैरिटी की वाइस प्रेसीडेंट हैं और बी पॉज़िटिव मैगज़ीन की चीफ एडिटर हैं.
अब बात करते हैं नाटु नाटु गाने के दूसरे एक्टर जूनियर एनटीआर की. जूनियर एनटीआर… आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और साउथ इंडियन फिल्मों के बड़े स्टार एनटी रामा राव के पोते हैं. जूनियर एनटीआर के पिता नन्दामूरि हरिकृष्णा थे.
एनटी रामा राव को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के महान कलाकार के तौर पर याद किया जाता है. उन्होंने 1949 में अपना करियर शुरू किया था और 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. एनटीरामा राव अपने दौर में देश के हाइएस्ट पेड एक्टर थे.
नन्दामूरि तारक रामाराव यानी एनटीआर ही वो शख्स थे जिन्होंने आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी की स्थापना की थी. एनटीरामा राव चंद्रबाबू नायडू के ससुर थे. एनटीआर ने 1982 में तेलुगु देशम पार्टी बनाई और केवल 9 महीने बाद ही 1983 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए.
तो ये रही है जूनियर एनटीआर की विरासत. ताकतवर फिल्मी और सियासी परिवार से आने वाले जूनियर एनटीआर आज एक ऑस्कर विनिंग गाने का हिस्सा बने हैं.
आर आर आर में राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर के अलावा दो और प्रमुख कलाकार हैं. अजय देवगन और आलिया भट्ट. ये दोनों ही फिल्मी फैमिली से आते हैं और दोनों पर नेपोटिज़्म का आरोप लगातार लगता है. आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. आलिया की बहन पूजा भट्ट खुद एक एक्टर और फिल्ममेकर हैं. आलिया भट्ट की शादी भी हिन्दी फिल्मों में दबदबा रखने वाले कपूर ख़ानदान में हुई है. आलिया ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की पत्नी हैं.
और तो और फिल्म आर आर आर के डायरेक्टर एस एस राजामौली की बात करें तो वो खुद फिल्मी बैक्ग्राउंड से हैं और स्क्रिप्ट राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’,
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘थलाइवी’
अक्षय कुमार की ‘राउडी राठौर’
‘बाहुबली-द बिगनिंग’,
‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’
और
आर आर आर की कहानी लिख चुके हैं.
एक और ख़ास बात ये है कि ऑस्कर विनिंग गाने नाटु नाटु के कम्पोज़र एम एम कीरावानी भी आर आर आर के डायरेक्टर राजामौली के रिश्तेदार हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि नाटु नाटु गाने का नेपोटिज़्म कनेक्शन खत्म हो चुका है तो ज़रा रुक जाइए. आप जानते हैं कि इस गाने को कम्पोज़ किया है एम एम कीरावानी ने और गाया है काल भैरव और राहुल सिप्लीगंज नाम के सिंगर्स ने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काल भैरव और कीरावानी का क्या रिश्ता है. आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि कीरावानी ने नाटु नाटु गाना अपने ही बेटे यानी काल भैरव से गवाया है.
तो अब ये आपको डिसाइड करना है कि इतनी कनेक्टेड फैमिलीज़ का घालमेल होने के बावजूद और इतना नेपोटिज़्म होने के बावजूद अगर कोई क्रिएटिव वर्क ऑस्कर जीत सकता है. तो क्या बुराई है नेपोटिज़्म में? अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें. मिलते हैं किसी अगले वीडियो में. तब तक के लिए नमस्कार.