Boycott Bollywood Trend. Right or Wrong?
Boycott Bollywood Trend. Right or Wrong?
क्या बॉलीवुड का बॉयकॉट होना चाहिए? अभी वोट करें.

पिछले एक दो साल से बॉलीवुड, देश के लोगों के ग़ुस्से का शिकार होता दिखाई दे रहा है. देश में ये ग़ुस्सा अब नफ़रत में बदलता जा रहा है. अब बॉलीवुड फिल्मों की अनाउंसमेंट होते ही उन्हें बॉ कॉट करने की मांग शुरू हो जाती है. कई सवाल हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के सामने हैं जैसे फिल्म इंडस्ट्री से लोग अचानक नफरत क्यों कर रहे हैं?
बॉलीवुड के बॉ यकॉट की मांग क्यों हो रही है? हम चाहते हैं कि आप भी इस मामले पर अपनी राय रखें कि क्या इस तरह से बॉलीवुड का विरोध सही है?