Full diplomatic relations restored between India and Afghanistan, will Afghanistan attack Pakistan? भारत और अफगानिस्तान के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल, क्या पाकिस्तान पर हमला करेगा अफगानिस्तान?

Full diplomatic relations restored between India and Afghanistan, will Afghanistan attack Pakistan?
भारत और अफगानिस्तान के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल, क्या पाकिस्तान पर हमला करेगा अफगानिस्तान?


 रवि पाराशर
दक्षिण एशिया में नए समीकरणों का उदय हो गया है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की दिल्ली में मुलाकात में दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध दोबारा कायम होने का ऐलान किया गया। भारत ने काबुल में अपने मिशन को पूर्ण दूतावास का दर्जा दे दिया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच चार साल पहले पूर्ण राजनयिक संबंधों में खटास आ गई थी। अब मुत्ताकी ने भारत को अफगानिस्तान का पक्का दोस्त करार दिया है।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात पूर्वी काबुल में हवाई हमला किया। जाहिर है कि अफगानिस्तान इस पर चुप नहीं बैठेगा। देखने वाली बात यह है कि वह जवाबी हमला कब और कहां करता है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी पर हमला किया है, इस लिहाज से उस पर जवाबी हमला कहां किया जा सकता है, यह समझना मुश्किल नहीं है। अगर मुत्ताकी अपना भारत दौरे की अवधि इस हमले की वजह से कम करते हैं, तो समझ में आ सकता है कि उनका देश हमले को ले कर कितना गंभीर है।

यहां एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि सात युद्ध खत्म कराने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजराइल और गाजा के बीच युद्ध विराम में कामयाब होते नजर आ रहे हैं, तब क्या वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कम करने की दिशा में गंभीर कदम उठाएंगे? शुक्रवार यानी आज अगर शांति का नोबेल के लिए उनका नाम नहीं चुना जाता है, तो भी क्या वे दो पक्षों के बीच शांति की कोशिशें करते नजर आएंगे?

दूसरा सवाल यह है कि अगर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर हमला बोला, तो भारत की प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है कि भारत सीधे-सीधे अफगानिस्तान की कोई मदद नहीं करेगा, लेकिन उसका मनोबल पूरे मनोयोग से जरूर बढाएगा। अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर कब्जा वापस चाहने वाले ट्रंप का अगला कदम अब क्या होगा, यह देखना भी दिलचस्प होगा। हो सकता है कि वे महाभारत में भगवान कृष्ण जैसी भूमिका अदा करें। भगवान कृष्ण ने अपनी सेना को कौरव की ओर से लड़ने का आदेश दिया था, लेकिन खुद पांडवों के पक्ष में रहे थे। वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान, दोनों के साथ दिखाई पड़ सकते हैं।
…………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *