Yamuna Authority Projects Update यमुना ऑथॉरिटी प्रोजेक्ट्स
Yamuna Authority Projects Update यमुना ऑथॉरिटी प्रोजेक्ट्स
15 सितम्बर 2021 बुधवार को YEIDA यानी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट ऑथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग हुई. इस मीटिंग में ऑथॉरिटी के हर प्रोजेक्ट का अपडेट निकल कर सामने आया है.
इस मीटिंग में जेवर एयरपोर्ट,
यूपी की फिल्म सिटी,
एयरपोर्ट मेट्रो,
पॉड टैक्सी
राया हैरिटेज सिटी
और
टप्पल लॉजिस्टिक हब के काम की रिपोर्ट रखी गई.

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने मीटिंग में बताया कि जेवर एयरपोर्ट की साइट पर डेवेलपर कंपनी ने 23 अगस्त 2021 से काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि डेवेलपर कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को 31 जुलाई 2021 को 1334 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा दे दिया गया था और 23 अगस्त से कंपनी ने साइट पर समतलीकरण का काम शुरू कर दिया.

यीडा की बोर्ड मीटिंग में जेवर एयरपोर्ट की यूपी और देश के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी के काम पर भी अपडेट दिया गया. बताया गया कि DMRC को कहा गया है कि वो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर यानी डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करे. इसके अलावा DMRC को ही एक और काम दिया गया है. परी चौक यानी नॉलेज पार्क को दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से जोड़ने के लिए फिजिबिलटी रिपोर्ट भी डीएमआरसी से ही तैयार करवायी जा रही है.

Yamuna Authority Projects Update
यमुना ऑथॉरिटी एरिया के सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी के बारे में बताया गया कि डीपीआर बनाने वाली कंपनी सीबीआरई को फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर निकालने का काम दिया गया है. मीटिंग में बताया गया कि CBRE ने सुझाव दिया था कि सेक्टर-21 में एक्सप्रेस-वे के पास कमर्शियल प्लॉट की 220 एकड़ की ज़मीन फिल्म सिटी के लिए दी जाए. बैठक में बताया गया कि यमुना ऑथॉरिटी के सेक्टर 21 के लेआउट प्लान को फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए रिवाइज किया गया है.

इसके अलावा बोर्ड मीटिंग में पॉड टैक्सी परियोजना की रिपोर्ट भी रखी गई. इसके लिए IPRCL यानी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने डीपीआर बनाई है. पॉड टैक्सी…जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच चलाई जाएगी. इस मामले में एजेंसी ऑथॉरिटी के सुझावों के हिसाब से काम कर रही है.

मथुरा में राया अर्बन सेंटर के तहत राया हेरिटेज सिटी पर ऑथॉरिटी ने अपडेट दिया कि इसकी डीपीआर बनाई जा रही है और ये काम फाइनल स्टेज में है.

यमुना ऑथॉरिटी का एक और बड़ा प्रोजेक्ट है टप्पल बाजना अर्बन सेंटर. अलीगढ़ के इस प्रोजेक्ट में एक लॉजिस्टिक्स पार्क बनाया जाना है. इसे लेकर बैठक में कहा गया कि ऑथॉरिटी ने इसकी डीपीआर बनाने का काम एक एजेंसी को दिया है. जल्द ही ये डीपीआर तैयार हो जाएगी.
यमुना ऑथॉरिटी के बोर्ड ने कहा है कि सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए.