Valentines Day क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे Valentine Week के दिन
Valentines Day क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे Valentine Week के दिन
Valentines Day क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे? Valentine Week के दिन कौन से हैं?
वेलेंटाइन डे का इतिहास क्या है और कब मनाया जाता है? Valentine day history and reason in hindi
हर साल 14 फरवरी का दिन दुनिया भर में वेलेंटाइन डे या Valentine’s Day के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन इतिहास में प्रेम के प्रतीक के तौर पर दर्ज है.
14 फरवरी को मनाया जाने वाला ये दिन अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है. ख़ास तौर पर पश्चिमी देशों में इस दिन की रौनक अपने पूरे शबाब पर होती है. दूसरी तरफ़ पूर्वी देशों में भी इस दिन को अपने-अपने अंदाज से मनाया जाता है.
प्यार क्या है ज़िंदगी है या अंधेरी रात है.
फलसफों के खेल में ये जीत है या मात है.
आंसुओं की झील में डूबे हैं प्रेमी खुद यहां.
कोई न कोई तो इसमें ख़ास ऐसी बात है.
आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इस दिन को मनाए जाने के पीछे की वजह क्या है लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि कैसे मनाया जाता है Happy valentines day.
https://vinternet.in/love-shayari/
चीन में 14 फ़रवरी का ये दिन ‘नाइट्स ऑफ सेवेन्स’ के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन प्यार में डूबे दिलों के लिए खास होता है. उधर जापान और कोरिया में इस दिन को ‘वाइट डे’ का नाम दिया गया है. खास बात ये है कि इन देशों में इस दिन से लेकर पूरे एक महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट और फूल देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं.
Valentine’s Day यानी मोहब्बत का दिन, इश्क के इज़हार का दिन. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए वेलेंटाइन डे या Valentine’s Day का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है.
प्यार भरा ये दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के दिल में ख़ास जगह रखता है.
एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया में हर साल करीब एक बिलियन यानी 100 करोड़ यानी 1 अरब लोग एक-दूसरे को वेलेंटाइन कार्ड भेजते हैं. दुनिया में क्रिसमस के बाद वेलेंटाइन्स डे ही ऐसा मौका होता है जब पर सबसे ज्यादा कार्ड खरीदे जाते हैं.
वेलेंटाइन्स डे Valentines Day के मौके पर पश्चिमी देशों में पहले से चली आ रही परंपरा के मुताबिक प्रेमी एक-दूसरे को प्रेम-पत्र Love Letter तो भेजते ही हैं. साथ ही दिल, क्यूपिड और फूलों जैसे गिफ्ट के ज़रिए भी अपने प्रेम का इज़हार करते हैं. इस दिन की अहमियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 19वीं सदी में अमेरिका ने 14 फ़रवरी को अधिकारिक तौर पर छुट्टी घोषित कर दी थी.
अब आपको बताते हैं कि वेलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत कैसे और कब हुई. इसके बारे में जानकारी मिलती है 1260 में तैयार की गई किताब ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ में.
इस किताब में सेंट वेलेंटाइन का ज़िक्र मिलता है.
किताब के मुताबिक तीसरी शताब्दी में रोम में सम्राट क्लॉडियस का शासन था. क्लॉडियस का मानना था कि शादी करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम हो जाती है. क्लॉडियस ने आदेश जारी कर दिया कि उसका कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी नहीं करेगा.
रोम के शासक क्लॉडियस के इस क्रूर आदेश का संत वेलेंटाइन नाम के शख्स ने विरोध किया. संत वेलेंटाइन इस आदेश के विरोध में अपनी बात लोगों को बताते रहे. संत वेलेंटाइन की बातों और तर्कों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में क्लॉडियस के
सैनिकों और अधिकारियों ने शादी की. अपने आदेश के विरोध को देखकर क्लॉडियस इस हद तक नाराज़ हो गया कि उसने संत वेलेंटाइन को मारने का फैसला कर लिया.
14 फरवरी सन् 269 या 270 को क्लॉडियस ने संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया. उस दिन के बाद से ही 14 फ़रवरी का दिन इतिहास में दर्ज होकर अमर हो गया. संत वेलेंटाइन को फांसी दिए जाने के दिन को ही आज की दुनिया वेलेंटाइन्स डे के तौर पर मनाती है.
हालांकि मोटे तौर पर तो यही माना जाता है कि इस दिन जिस संत वेलेंटाइन को फांसी हुई थी उन्हीं की याद में ये दिन मनाया जाता है लेकिन इतिहास में उन वेलेंटाइन के अलावा भी कई और संत वेलेंटाइन का ज़िक्र किया गया है.
1969 में कैथोलिक चर्च की ओर से कुल मिलाकर 11 सेंट वेलेंटाइन के होने की बात कही गई. ये भी कहा गया कि 14 फरवरी का दिन इन सभी वेलेंटाइन संतों का सम्मान है. हालांकि इनमें सबसे महत्वपूर्ण वेलेंटाइन रोम के सेंट वेलेंटाइन माने जाते हैं.
कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मौत के वक्त अपनी आंखें दान करने की बात कही थी. जिस जेल में उन्हें रखा गया था उसके जेलर की बेटी जैकोबस नेत्रहीन थी. संत वेलेंटाइन ने कहा था कि उनकी मौत के बाद उनकी आंखें जेलर की बेटी के काम आएं.
जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को संत वेलेंटाइन ने एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने आखिर में लिखा था ‘तुम्हारा वेलेंटाइन’. ये दिन था 14 फरवरी. प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ।
वेलेंटाइन-डे के ज़रिए पूरी दुनिया में सच्चे प्रेम का संदेश फैलाया जाता है.
पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के बढ़ने से कम्यूनिकेशन बेहद आसान हो गया है और इसी वजह से वेलेंटाइन्स डे की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में बढ़ती जा रही है.
इसे मनाने वालों की तादाद में भी बहुत भारी इजाफा हुआ है.
हालांकि हमारे देश में वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर कुछ वर्गों से विरोध के स्वर भी उठते रहते हैं, लेकिन इस सब से बेखबर लोग फूल, चॉकलेट और तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
फरवरी का महीना प्यार के कद्रदानों के लिए बेहद स्पेशल होता है. इस महीने युवा लड़के-लड़कियों से लेकर उम्रदराज़ पुरुष और महिलाएं भी एक अलग उमंग और उत्साह से भरे रहते हैं.
इस महीने के ज़्यादातर दिन प्रेमी बहुत बिज़ी रहते हैं क्योंकि फरवरी के अलग-अलग दिनों के ख़ास मायने हैं. अब हम आपको बताते हैं वेलेंटाइन वीक के ख़ास दिनों यानी days of valentine week के बारे में.
Days of Valentine Week
7 फ़रवरी रोज डे Rose Day
8 फ़रवरी प्रपोस डे Propose Day
9 फ़रवरी चोकलेट डे (Chocolate Day)
10 फ़रवरी टेडी डे (Teddy Day)
11 फ़रवरी प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 फ़रवरी हगडे (Hug Day)
13 फ़रवरी किस डे (Kiss Day)
14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)
15 फरवरी – स्लैप डे (Slap Day)
16 फरवरी – किक डे (Kick Day)
17 फरवरी – परफ्यूम डे (Perfume Day)
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे (Flirting Day)
19 फरवरी – कन्फेशन डे (Confession Day)
20 फरवरी – मिसिंग डे (Missing Day)
7 फ़रवरी – रोज़ डे
ये दिन रोज़ डे के रूप में मनाया जाता है। अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए आप अलग-अलग रंगों के गुलाबों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे प्यार के इज़हार के लिए अपने प्रेमी को लाल गुलाब और दोस्ती के लिए अपने साथी को पीला गुलाब दे सकते हैं.
8 फरवरी – प्रपोज डे
रोज़ डे के अगले दिन होता है प्रपोज डे. प्रपोज डे पर प्रेमी-प्रेमिकाएं अपने चाहने वाले से प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो प्रपोज डे पर कह डालिए क्योंकि ये दिन आप ही के लिए बना है.
9 फरवरी – चॉकलेट डे
प्रपोज़ डे के बाद बारी आती है चॉकलेट डे की. चॉकलेट डे पर आप अपने प्यार को चॉकलेट देकर अपने संबंधों को मीठा बना सकते हैं.
10 फरवरी – टेडी डे
जब आपने अपने प्रेमी को चॉकलेट दे दी तो अब बारी है कुछ स्पेशल गिफ्ट देने की. इसके लिए 10 फ़रवरी को मनाया जाता है टेडी डे जिसमें सॉफ्ट सा टेडी टॉय देकर आप अपने प्यार को और गहरा बना सकते हैं.
11 फरवरी – प्रॉमिस डे
11 फ़रवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. सच्चे प्रेमी प्रॉमिस डे पर एक-दूसरे से प्यार निभाने का वादा करते हैं और अपने संबंध को मज़बूती देते हैं.
12 फरवरी – किस डे
किस डे पर सच्चे प्रेमी-प्रेमिका किस के जरिए अपना प्यार जताते हैं. इसके लिए 12 फ़रवरी का दिन तय है.
13 फरवरी – हग डे
13 फ़रवरी को हग डे पर आप अपने साथी को एक जादू की झप्पी दे सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं.
14 फरवरी – वेलेंटाइन डे Valentines Day
ये दिन Happy valentines day कहने का दिन है. प्यार करने वालों के लिए सबसे बड़ा दिन है वेलेंटाइन्स डे. इसे संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. इस दिन आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ सारा दिन बिता सकते हैं. 14 फरवरी को आप उन्हें ब्यूटीफुल गिफ्ट्स भी दे सकते हैं.
15 फरवरी – स्लैप डे
15 फरवरी को मनाया जाता है स्लैप डे. इस दिन आपको ज़रा संभल कर रहना होता है.
16 फरवरी – किक डे
किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है. ये दिन खट्टी-मीठी नोक-झोंक का दिन है. ये दिन किक मारने का दिन है लेकिन प्यार से.
17 फरवरी – परफ्यूम डे
परफ्यूम डे यानी खुशबू का दिन. 17 फ़रवरी के दिन फूल और परफ्यूम गिफ्ट किए जाते हैं.
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे
फ्लर्टिंग डे पर आप अपने प्यार के साथ फ्लर्ट करने का मज़ा ले सकते हैं.
19 फरवरी – कन्फेशन डे
19 फरवरी को मनाया जाता है कन्फेशन डे. इस दिन आप अपनी सारी ग़लतियों को अपने प्यार के सामने कन्फेस करते हैं. इस दिन आप अपनी उन गलतियों को न दोहराने का भी वादा करते हैं.
20 फरवरी – मिसिंग डे
मिसिंग डे अपने प्रेमी या प्रेमिका से दूर रहने का दिन है.
इस दिन को एन्जॉय करने के लिए आप अपने प्रिय से दूर रहें. इस दिन आप एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को याद करते हैं. आप अपने प्यार को प्यार भरे मिसिंग यू के मैसेज भी भेजते हैं.