UP Film City Latest News in Hindi फिल्म सिटी बनाने के लिए कब मिलेगी कंपनी?
UP Film City Latest News in Hindi फिल्म सिटी बनाने के लिए कब मिलेगी कंपनी?
UP Film City Latest News in Hindi ये है कि फिल्म सिटी बनाने के लिए अब तक कंपनी का सेलेक्शन नहीं हो पाया है.
उत्तर प्रदेश का प्रपोज़्ड मेगा प्रोजेक्ट… इंटरनैशनल फिल्म सिटी… एक बार फिर लटकता नज़र आ रहा है. यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ का ये ड्रीम प्रोजेक्ट इंतज़ार कर रहा है एक ऐसी अच्छी वर्ल्ड क्लास कंपनी का जो इस फिल्म सिटी को डेवेलप कर सके.
लेकिन अभी तक डेवेलपर फाइनल होने की बात तो छोड़िए, टेंडर प्रोसेस तक पूरी नहीं हो पाई है.
अब एक बार फिर से फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर भटकता नज़र आ रहा है. एक बार फिर से यूपी की इंटरनैशनल फिल्म के ग्लोबल टेंडर की तारीख आगे खिसका दी गई है.
अब फिल्म सिटी को बनाने के लिए दुनिया भर की कंपनियां 31 जनवरी 2023 तक टेंडर जमा कर सकती हैं. इससे पहले फिल्म सिटी के लिए टेंडर जमा करने की तारीख 16 दिसंबर 2022 थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
यमुना ऑथॉरिटी ने फिल्म सिटी डेवेलप करने की इच्छा रखने वाली कंपनियों के साथ लखनऊ में एक मीटिंग की थी. 7 नवंबर 2022 को हुई इस प्री बिड मीटिंग में लगभग ढाई दर्जन कंपनियां शामिल हुई थीं. प्री बिड मीटिंग में ही ये मांग की गई कि टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए.
प्री बिड मीटिंग में कंपनियों की तरफ से कहा गया कि दिसंबर महीने में विदेशों में क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे कई आयोजन हैं. इन फेस्टिवल्स की वजह से कंपनियों में कामकाज सही ढंग से नहीं हो पाता है. ऐसे में दिसंबर में ग्लोबल टेंडर की प्रोसेस को पूरा करना संभव नहीं हो पाएगा.
कंपनियों की मांग मानते हुए यमुना ऑथॉरिटी ने फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में टेंडर जमा करने की तारीख को लगभग डेढ़ महीना आगे बढ़ा दिया है.
हम इसी चैनल पर आपको बता चुके हैं कि फिल्म सिटी के लिए ये ग्लोबल टेंडर दूसरी बार निकाला गया है. इससे पहले निकाला गया ग्लोबल टेंडर बुरी तरह फेल रहा था.
पहले टेंडर में केवल एक कंपनी ने ही अप्लाई किया था और उसके भी दस्तावेज़ों में कमी होने की रिपोर्ट सामने आई थी. उसके बाद वो टेंडर रद्द कर दिया गया था.
अब दूसरी बार ये टेंडर निकाला गय़ा है जिसे जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर थी लेकिन अब उसे बढ़ा कर 31 जनवरी 2023 कर दिया गया है.