UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी

UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी

12 जनवरी 2022 की खबरें.

मेरा तन, मन व जीवन BJP को समर्पित है। मेरा लेटर पैड इस्तेमाल कर साज़िश के तहत इसे वायरल किया गया है, मैं इसकी तहक़ीक़ात कराऊंगा। ये भ्रामक स्थिति फैलाई गई है।सदन के अलावा स्वामी प्रसाद मोर्या के साथ 7-8 महीने से मेरी कोई वार्ता नहीं हुई है. मैं इस मामले पर एफआईआर दर्ज़ करवाऊंगा। मैं इसके ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई की भी मांग करता हूं: अपने इस्तीफे की ख़बर पर भदोही से भाजपा विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश

पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक एक साजिश थी। पंजाब सरकार ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। वहां ड्रोन या किसी भी तरह का हमला हो सकता था लेकिन पंजाब सरकार ने इस सब को नजरअंदाज किया। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 13,37,28,003 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है और इनमें से 8,09,49,371 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है, अब तक कुल 21,46,67,374 डोज़ दी गई है। कल प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 34,25,659 को पहली डोज़ दी गई: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 13,681 नए मामले सामने आए हैं। 700 लोग डिस्चार्ज हुए। 57,355 सक्रिय मामले हैं। कल कोविड से 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। पॉजिटिविटी दर 5.71% है। कल प्रदेश में 2,49,771 सैंपल की जांच की गई: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश की जनता नकारात्मक राजनीति से थक गई है। जो भेदभाद की राजनीति, नफरत की राजनीति, शोषण की राजनीति और लोगों का जो अपमान हुआ है इसके बदलाव व विकास की राजनीति के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह सपा के साथ खड़े हुए हैं: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यूपी में योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. सुल्तानपुर की अदालत ने मौर्य को 24 जनवरी 2022 तक पेश होने का आदेश दिया है. स्वामी के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 2014 में हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ यह नया गिरफ्तारी वारंट नहीं है. वारंट पहले से जारी था, लेकिन इन्होंने हाईकोर्ट से 2016 से इस पर स्टे ले रखा था. इसी 6 जनवरी को MP-MLA कोर्ट ने मौर्य को 12 जनवरी को हाजिर होने को कहा था, जब वह हाजिर नहीं हुए तो वारंट पहले की तरह जारी कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

5 साल तक जिस पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशिर्वाद से BJP की सरकार बनी उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है। जिस समाज से मैं आता हूं उन समाज के लोगों से चर्चा कर किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लूंगा: दारा सिंह चौहान

14 जनवरी को आपको पता चलेगा और जो भी मेरे साथ पार्टी में शामिल होंगे उनके चेहरे आपके सामने आ जाएंगे। हम 2 दिन तक संवाद करेंगे: समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

अभी हम में से कोई भी व्यक्ति किसी दल में शामिल नहीं हुआ है। आज और कल हमारी वार्ता होनी है, स्वामी प्रसाद मौर्य जिस भी दल में जाएंगे हम उसी दल में रहेंगे। कल कई विधायकों ने इस्तीफा दिया और आज थोड़ी देर बाद सिलसिला शुरू होने वाला है: बृजेश प्रजापति, पूर्व भाजपा विधायक

स्वामी प्रसाद मौर्य ने 5 साल में कभी कुछ नहीं बोला, चुनाव के पहले जाने का मतलब कुछ और भी होता है वो खुलासा वो खुद करें तो ज़्यादा अच्छा है। सपा और BSP की तुलना में BJP ने दलितों, गरीबों, पिछड़ों के लिए कई गुना ज़्यादा काम किया है: सिद्धार्थ नाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मंत्री

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मैं कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा: शिवसेना नेता संजय राउत

उत्तर प्रदेश चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होना तय है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ये फैसला लिया गया था। हमने जो सीटें मांगी हैं उस पर चर्चा की जाएगी: उत्तर प्रदेश चुनाव में NCP-समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर NCP नेता नवाब मलिक

दिल्ली: सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से सूची जारी होगी। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग प्रण लेकर जा रहे हैं। पहले और दूसरे चरण में हम चुनाव नहीं लड़ेंगे: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

हम चाहते थे कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा का गठबंधन हो लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लड़ाई सीधे-सीधे सपा और BJP के बीच सिमट कर आ गई है तो फैसला तो लेना पड़ेगा। हमने जनता की चाहत को देखते हुए ये फैसला लिया है: कांग्रेस छोड़ने और सपा में शामिल होने के सवाल पर इमरान मसूद, लखनऊ, UP

दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री की रैली के दौरान एक युवक ने कुछ नारे लगाए थे, उसपर कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर की। व्यक्ति की सुरक्षा के लिए गनर उपलब्ध कराया गया है। अगर कोई धमकी मिलती है तो हम कार्रवाई करेंगे: आकाश तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर (11.01)

सोशल मीडिया से हमें एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि विधायक विनय शाक्य को ज़बरदस्ती उनके भाई और मां लखनऊ ले जा रहे हैं। मैंने स्वयं विधायक से बात की जिसमें पाया गया कि वे परिवार के साथ इटावा में अपने आवास पर हैं। वीडियो निराधार है: अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक औरैया(11.01)

11 जनवरी 2022 की खबरें.

उत्तर प्रदेश: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज लखनऊ में घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।

हम जनता के बीच जा रहे हैं उनका सुझाव ले रहे हैं और अपना रिपोर्ट कार्ड भी साथ लेकर जा रहे हैं। 300 से ज़्यादा के नारे के साथ हम जनता का आशीर्वाद लेंगे और योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

मैं राजनीतिक व्यक्ति हूं तो किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से वार्ता करनी ही होगी। हम किस से बात करेंगे ये हम अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों से बात करने के बाद तय करेंगे: समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य

मैंने दलितों, पिछडों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों, छोटे, लघु, मध्यम व्यापारियों के ​खिलाफ सरकार के रवैये को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया: स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया।

उत्तर प्रदेश: मंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ के कैबिनेट गंज में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा, “जिस तरह से जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जनता BJP के साथ खड़ी है। हम पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाएंगे।”

10 जनवरी 2022 की खबरें.

विधानसभा चुनाव 2022 में 300 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में संपर्क अभियान प्रारंभ करेंगे। पार्टी चुनाव आयोग के नियमों और कोरोना को ध्यान में रखते हुए 11 जनवरी से जन संपर्क अभियान शुरू करेगी: स्वतंत्र देव सिंह, BJP, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव संचालन समिति की बैठक में हिस्सा लिया।

कल प्रदेश में 2,01,465 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,38,53,350 सैंपल की जांच की जा चुकी है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए हैं, 335 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 33,946 है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

जनपद आगरा में ​कुल 9 विधानसभा हैं, हर विधानसभा में आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए 24X7 टीमों का गठन कर दिया गया है। होर्डिंग्स को हटाने का काम किया जा रहा है और कल तक सब होर्डिंग्स हटा दी जाएंगी: प्रभु एन.सिंह, आगरा के ज़िलाधिकारी

आदर्श आचार ​संहिता का पालन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन सॉफ़्टवेयर पर फ़िल्टर लागू किया ताकि जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं वहां वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई न दे: सूत्र

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अयोध्या के ज़िलाधिकारी नीतीश कुमार, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह और SSP शैलेश कुमार पांडे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। SSP शैलेश कुमार पांडे ने बताया, “जनपद में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।”

जनपद अयोध्या में सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें चरण में चुनाव होंगे। अभी तक जनपद में 93.16% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ और 55% से अधिक वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं। हमारे यहां कुल 18,45,305 मतदाता हैं: अयोध्या के ज़िलाधिकारी नीतीश कुमार

अखिलेश यादव जानते हैं कि वे हारने वाले हैं, इसलिए बहाने ढूंढ रहे हैं। कल उन्होंने कहा कि डिजिटल चुनाव में संतुलन नहीं होगा, हमें डिजिटल प्रचार के लिए पैसा मिलना चाहिए। आज उन्होंने चुनाव आयोग को लिखा कि उ.प्र. सरकार के अधिकारियों को हटाया जाए: उ.प्र. के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

8 जनवरी 2022 की खबरें.

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान.

UP में पहला चरण 10 फरवरी,

दूसरा चरण 14 फरवरी 2022

तीसरा चरण 20 फरवरी 2022

चौथा चरण 23 फरवरी 2022

पांचवां चरण 27 फरवरी 2022

छठा चरण 3 मार्च 2022

सातवां चरण 7 मार्च 202210 मार्च 2022 को वोटों की गिनती होगी.

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

तीसरे चरण में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होंगे। चौथे चरण में 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान होंगे। पांचवे चरण में 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण और मणिपुर के पहले चरण के मतदान होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना और सभी पात्र अधिकारियों को प्रीकोशनरी डोज़ लगाई जाएगी: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी- योगी आदित्यनाथ

भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पिछले 5 वर्षों में बदलाव और विकास की एक नई राह पर चला है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हम लोकतंत्र के इस महापर्व का हृदय से स्वागत करते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल होगी: योगी आदित्यनाथ, UP CM

देखिए! फर्क साफ है …राम का नाम हनुमान भी लेते थे, कालनेमि भी लेता था – योगी आदित्यनाथ

जैसी करनी वैसी भरनी… जो भारत की परम्परा और संस्कृति को नष्ट करने के लिए आए थे, आज उनका नामोनिशान मिट गया है – योगी आदित्यनाथ

हम लोग राजनीति में कुछ संकल्पों के साथ आए हैं… 1. राष्ट्रवाद के मुद्दे से कभी इधर-उधर नहीं होंगे। 2. सत्ता में रहेंगे तो सुशासन के लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करेंगे। 3. अगर हम सत्ता में हैं तो हर एक चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए विकास को प्राथमिकता देंगे – योगी आदित्यनाथ

शास्त्र और शस्त्र, जब दोनों में समन्वय होगा तो राज्य की व्यवस्था चलती है – योगी आदित्यनाथ

‘एंटी सोशल और एंटी नेशनल एलिमेंट’ के साथ जीरो टॉलरेंस के तहत हमारी सरकार निपटती है – योगी आदित्यनाथ

वर्ष 2017 से पहले प्रदेश के अंदर आतंकवादी जहां मर्जी हो ​वहां विस्फोट कर लेते थे। मगर वर्ष 2017 के बाद प्रदेश में एक भी विस्फोट नहीं हुआ, एक भी दंगा नहीं हुआ। फर्क साफ है! – योगी आदित्यनाथ

वर्ष 2017 के बाद परिवर्तन आया है। आज पेशेवर दंगाई किसी बिल के अंदर छुपा हुआ है या दूसरे लोक की यात्रा पर जा चुका है – योगी आदित्यनाथ

People in Uttar Pradesh are set to bid farewell to the BJP government. These dates will mark a huge change in the state. Rules will be followed by Samajwadi Party, but the Election Commission should make sure the ruling party follows these guidelines: SP chief Akhilesh Yadav

ये तारीखें बदलाव की हैं। शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा। चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा। 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है: चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद SP अध्यक्ष अखिलेश यादव, लखनऊ

7 जनवरी 2022 की खबरें.

मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी में 9.2% की बढ़ोतरी का अनुमान है: भारत सरकार

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और @UPGovt के अथक प्रयासों से प्रदेश में कोविड टीके की रिकॉर्ड 21 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह ‘सुरक्षा कवच’ कोरोना की पराजय हेतु अत्यंत आवश्यक है। अतएव, अपनी बारी आने पर आप भी अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’… : योगी आदित्यनाथ

कल प्रदेश में कोविड के लिए 2,19,256 सैंपल की जांच की गई। 18 वर्ष से अधिक आयु के 13,05,03,000 लोगों को पहली डोज़ और 7,68,83,945 से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। 15-18 आयु वर्ग में 12,16,167 बच्चों को पहली डोज़ लगा चुके हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य

मैं पंजाब के किसानों से अपील करता हूं कि कम से कम प्रधानमंत्री जी को मंच पर तो जाने देते, मंच पर जाते और खाली कुर्सियां देखते तो उन्हें अच्छा लगता और खाली कुर्सियों पर भी भाषण देना चाहिए था, क्योंकि UP में भी उनके लिए सिर्फ खाली कुर्सियां हैं: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, गोंडा,उ.प्र.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पर्यटन और संस्कृत विभाग की 642 करोड़ रुपए की 488 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उत्तर प्रदेश ने 700 से अधिक पर्यटन स्थलों का सफलतापूर्वक विकास किया है और वहां पर जनसुविधाओं, आवागमन के साधनों का विकास भी किया है। अधिक लोगों को इसका लाभ और अधिक लोगों को रोज़गार मिल सके, इस दिशा में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को टैबलेट-स्मार्टफोन बांटा। उन्होंने कहा, “जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता,आज इस नए उ.प्र.के नई अयोध्या को देखने के लिए वे भी अपने को नहीं रोक पा रहे हैं।”

हम छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा रहे हैं। बहुत सारे गरीब बच्चों के मां-बाप टैबलेट और स्मार्टफोन का खर्चा उठाने में संकट होगा। सरकार डिजिटल एक्सेस के तहत टैबलेट-स्मार्टफोन के चलाने के खर्च को उन बच्चों को उपलब्ध कराएगी: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ,गोरखपुर

न केवल पढ़ाई के लिए बल्कि ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाएगा। हमने प्रदेश से 10,000 छात्र-छात्रोओं को चुना है जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों उनको निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

6 जनवरी 2022 की खबरें.

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे।

हम ये टैबलेट और स्मार्ट फोन UP के फाइनल ईयर, सेकंड ईयर, स्नातक प्रथम वर्ष, मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक, ITI, इंजीनियरिंग से जुड़े और उन सभी बच्चों को देंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वाराणसी

माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Bharatiya Janata Party forms 24-member state election committee for Uttar Pradesh Assembly elections.

Bharatiya Janata Party forms 24-member state election committee for Uttar Pradesh Assembly elections.

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नायब तहसीलदार और सहायक शिक्षकों के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए।

चयन प्रक्रिया को एक समय सीमा के अंदर पूरा किया गया। चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की सिफ़ारिश, लेन-देन या किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ है, जो 2017 के पहले एक चुनौती उत्तर प्रदेश में थी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lucknow, UP | Allahabad High Court reserves order for January 11 in connection with Ashish Mishra’s bail, who is a prime accused in Lakhimpur Kheri incident

5 जनवरी 2022 की खबरें.

लिक्विड ऑक्सीजन की आवश्यकता क्या होती है ये हमें कोरोना महामारी के दौरान देखने को मिला। उत्तर प्रदेश की समस्या का समाधान करने के लिए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का निश्चय किया गया और उसकी आधारशिला रखी गई: लखनऊ में ऑक्सीजन संयंत्र के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

इस ऑक्सीजन प्लांट से उत्तर प्रदेश में 362 करोड़ से अधिक निवेश के साथ-साथ रोज़गार की संभावनाओं को भी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 5,799 करोड़ लागत की सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण तथा पम्प नहर व नलकूप से संबंधित 227 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, “2017 में जब हमारी सरकार बनी थी, दशकों से सिंचाई की परियोजनाएं लंबित पड़ी थी।”

एक पार्टी द्वारा बालिकाओं की मैराथन आयोजित की गई थी। जिसमें जल्दी दौड़ने के कारण बालिकाओं में भगदड़ मची। मामले में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा एक तहरीर थाने पर भेजी गई है जिसमें धारा 188, 269, 270 IPC और 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है: रोहित सिंह सजवान, SSP बरेली,UP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जो खिलवाड़ पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ वह पंजाब में व्याप्त अराजकता और दुर्व्यवस्था का उदाहरण है। पंजाब सरकार को देश की जनता से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh Congress has postponed its ‘Ladki Hun Lad Sakti Hun’ marathon due to rise in COVID cases 7 to 8 marathons were planned in Noida, Varanasi, and various other districts of the states in the coming days

UP Congress Committee writes to Chief Election Commissioner Sushil Chandra “to cancel big rallies in view of anticipated 3rd COVID wave…; suggests EC to stop PM, CM Yogi Adityanath from using govt machinery/money for inaugurations & making political statements at these events.”

People in Uttar Pradesh are not going to get hoaxed by the ‘laal topi’ leaders. We remember what SP, BSP, and Congress did to the state when they were in power. Akhilesh Ji will keep dreaming of forming government: State BJP chief Swatantra Dev Singh

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को पेंशन बांटी।

एक साथ प्रदेश के 98 लाख 28,000 लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि का एकमुश्त लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। 2,955.36 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रही है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यह अखिलेश यादव से पूछिए कि क्या वह वहां दर्शन करेंगे? आज कल तो टीका लोग लगा ही रहे हैं। पहले जो राम का अस्तित्व नकारते थे तो वह लोग मंदिर जा रहे हैं: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अयोध्या जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया।

इस नए एक्सप्रेस वे के बनकर तैयार हो जाने के बाद लखनऊ और कानपुर की दूरी घटकर सिर्फ आधा घंटा हो जाएगी। जैसे मुंबई और पुणे के बीच जिस प्रकार का हुआ उसी प्रकार का कानपुर और लखनऊ के बीच यातायात की व्यवस्था होगी: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

बिजली, पानी, परिवहन, दूरसंचार इनके बिना किसी भी राज्य का विकास नहीं हो सकता। उत्तर प्रदेश का विकास भी इसलिए नहीं हुआ था क्योंकि यहां इसके बारे में काफी गंभीर समस्याएं थीं। मैं घोषणा कर रहा कि हम उत्तर प्रदेश में 7 ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस हाईवे बनाएंगे: नितिन गडकरी

मैं कहता था कि इस देश का किसान देश को ऊर्जा, पेट्रोल-डीजल का पर्याय देगा। हमने फ्लेक्स इंजन का ऑर्डर निकाला है। जिन गाड़ी निर्माताओं का 70% सेल है वह गाड़ियां अब फ्लैक्स इंजन में आएंगी जो पेट्रोल और बायो-इथेनॉल दोनों पर चलेंगी। इथेनॉल से राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी: नितिन गड़करी

उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले सिर्फ एक एक्सप्रेस वे था लेकिन जब से योगी जी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के रुप में शासन की बागडोर संभाली है तब से 4 एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी से हो रहा है और 1 एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे को एक सामान्य एक्सप्रेस वे के रूप में नहीं देखना चाहिए बल्कि इसे इकोनॉमिक कॉरिडोर के रूप में देखना चाहिए। ये एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के लखनऊ-कानपुर नोड को एक हाई स्पीड कनेक्टिविटी भी प्रदान करने का काम करेगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

प्रदेश में वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या 15,02,84,005(15 करोड़ 2 लाख 84 हज़ार 5) हो गई है: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला

Uttar Pradesh | A total of 52,80,882 voters added to the list. Out of which 23,92,258 are men, 28,86,988 are women & 1,636 registered themselves as third gender. At present there are total of 1,74,351 polling stations in state: Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla

4 जनवरी 2022 की खबरें.

UP CM Yogi Adityanath ने आज जनपद सहारनपुर में ₹199 करोड़ की 112 विकास परियोजना का लोकार्पण/शिलान्यास तथा देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) इकाई/कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया।

I have ordered the city magistrate to investigate the matter and give a report soon: Manvendr Singh, District Magistrate Bareilly on stampede during Congress’ ‘Ladki hoon, Lad Sakti hoon’ marathon organised in the city today

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 3,200 करोड़ से अधिक की नगरीय विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और साथ ही प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के 50,000 लाभार्थियों को 500 करोड़ से अधिक धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया।

Today they are giving the slogan of ‘Ladki Hoon’. They ruled here for 50 years & could not provide medical facilities to women. Now again they are making false promises… We have given free ration, medical facilities to the poor: Union Minister Smriti Irani in Amethi, UP (03.01)

“Lord Sri Krishna comes to my dream every night to tell me that our party is going to form the government,” said Former UP CM and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav yesterday

Income Tax Department is conducting searches at the properties of real estate company ACE Group & its promoter Ajay Chaudhary in Delhi, Noida, Greater Noida, & Agra. Chaudhary is said to be close to a political leader of Uttar Pradesh: Sources

Uttar Pradesh: Income-Tax Department conducts raid at the premises linked to Mannu Alagh (aka Harsimran Singh Alagh), promoter of Nuova Group in Agra

मैं पांच साल में सहारनपुर की दर्जनों यात्रा कर चुका हूं। मेरे लिए जैसा लखनऊ वैसा ही सहारनपुर। पहले की सरकार आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेती थी, हम आतंकवादियों को ठोकने के लिए ATS का सेंटर बना रहे हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सहारनपुर के किसानों ने, नौजवानों ने, हस्तशिल्पियों नेअपनी मेहनत से सहारनपुर को पहचान दिलाई है। पहले की सरकारों के लिए सहारनपुर दूर होता था। 5 साल में अखिलेश यादव सहारनपुर एक बार भी नहीं आए होंगे: सहारनपुर में 112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ

3 जनवरी 2022 की खबरें.

योगी आदित्यनाथ ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ को उत्तर प्रदेश में एक विजन के तौर पर बढ़ाया और उसी के कारण इस साल का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश अकेला 2 लाख करोड़ रुपये का निर्यात करेगा: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो सपा के बबुआ को बुरा लगता है। जब माफियाओं की संपत्ति जब्त होती है तब उन्हें बुरा लगता है। भाई और बहन को जब माफियाओं पर बुलडोजर चलता है तो बुरा लगता है, ये क्यों हो रहा है। ये लोग आंतकवादियों के खिलाफ मुकदमों को वापस लेते हैं:उ.प्र. मुख्यमंत्री

अयोध्या में राम मंदिर क्या ये भाई बहन बना लेते? याद करिए सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार कार्यक्रम में जब डॉ. राजेंद्र प्रसाद जा रहे थे तो इनके परनाना ने विरोध किया था, उन्होंने कहा कि ये नहीं करना चाहिए। ये लोग अयोध्या में राम मंदिर का भी विरोध कर रहे थे: उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ

अखिलेश जी ने कहा है कि योगी जी ने सत्यानाश कर दिया है। हम ये जरूर कहेंगे कि अखिलेश जी के भविष्य का सत्यानाश जरूर हुआ है। जो उन्होंने सोचा था कि माफियाराज करेंगे, आतंकियों को छोड़ देंगे और गुंडाराज होगा उनके इस सपने पर हमने पानी जरूर फेरा है: बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

सपा सरकार में 18,000 लोगों के मकान सिर्फ स्वीकृत हुए, दिए नहीं और हमने 43 लाख़ परिवारों को मकान, 2 करोड़ 61 लाख़ परिवारों को शौचालय दिया: अमेठी में राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 200 शय्या युक्त ज़िला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय, तिलोई के लोकार्पण कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ

फर्क साफ है, एक ओर अखिलेश का कुशासन था और आज योगी जी का सुशासन है। उस समय भ्रष्टाचार की बदबू थी और आज ईमारदारी की खुशबू है और मैं अखिलेश जी को कहता हूं इत्र जितना भी लगाओ बदबू खुशबू में नहीं बदल सकती है: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

आज कल चर्चा हो रही है- मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं। आपको किसने मना किया है कि आप न लड़िये? लेकिन जब महिलाओं के लिए लड़ने की बारी थी तो आप कहा थे? तब 11 करोड़ परिवारों के पास शौचालय नहीं था: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

BJP Rajya Sabha MP Harnath Singh Yadav writes to party chief JP Nadda requesting him to consider fielding Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath from Mathura in the upcoming Assembly elections

Income Tax Department takes SP MLC and perfume businessman Pushpraj Jain to the residence of his brother Atul Jain in Kanpur The department is conducting searches at the businessman’s properties

We are an ideological party. We are not here to rule but to implement our ideology. India had to carry Article 370 for 70 years due to a mistake committed by (former PM) Jawaharlal Nehru. It was a barrier in making J&K an integral part of India: BJP chief JP Nadda

Akhilesh (Yadav) Ji, you had withdrawn cases against 15 terrorists, but the court didn’t allow it. Four of them were sentenced to death and others were given life imprisonment. Akhilesh Ji, this is your real face: BJP chief JP Nadda in Basti, UP

Former MP from Amethi (Rahul Gandhi) doesn’t even know how to sit in a temple. The priest of the temple he had visited had to teach him how to sit. He doesn’t know what is Hinduism or ‘Hindutva’, & he is doing false propaganda:UP CM Yogi Adityanath during a public rally in Amethi

वर्ष 2017 के पहले माना जाता था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुछ नहीं करती हैं। पिछली सरकार ने अपनी विफलता का ठीकरा उनके ऊपर फोड़ने का कार्य किया। आज वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी कार्य-कुशलता से प्रदेश को एक ‘स्वस्थ व समृद्ध उत्तर प्रदेश’ बनाने में अपना योगदान दे रही हैं-योगी आदित्यनाथ

भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है तब से अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है: ‘भाजपा द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न और जैन समाज’ से संबंधित अपने बयान पर अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बस्ती में जन विश्वास यात्रा निकाली।

इनके ज़माने में पांच साल में 700 दंगे हुए थे। पलायन हुआ। लोग घर छोड़कर गए। मां-बेटियां सूर्यास्त के बाद घर से बाहर निकल नहीं सकती थीं। आज वे सम्मान और हिम्मत के साथ रात 12 बजे तक घूमती हैं। यह योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिया है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

हमने लोगों को जोड़ा है उन्होंने लोगों को बांटा। उन्होंने हमें धर्म के नाम पर बांटा। जिन्होंने देश का विभाजन किया उनके नाम को लेकर आज भी समाज को बांटने पर जुटे हैं, यह है अखिलेश यादव की सरकार और उनके लोग: बस्ती में रैली को संबोधित करते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

पहले 5 साल के होने के बाद ही बच्चे का नाम बेसिक शिक्षा स्कूल में लिखाया जा सकता था। लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद 5 साल से कम आयु वाले बच्चों का बुनियादी शिक्षा के लिए नामांकन हो सकेगा जिसकी बुनियादी शिक्षा के लिए हमारा आगनबाड़ी केंद्र होगा: CM योगी आदित्यनाथ

पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल 1.5-2 हजार बच्चों की मस्तिष्क ज्वर की वजह से मृत्यु होती थी।आज पूर्वी उत्तर प्रदेश मस्तिष्क ज्वर से मुक्त हो चुका है। जो काम 40 वर्षों में नहीं हुआ वह कार्य हमने 4 वर्षों में किया: 754 आंगनबाड़ी केन्द्रों के शिलान्यास कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है।

प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 1,40,00,000 हैं। उन्हें कोवैक्सीन देने के लिए कहा गया है। आज से प्रदेश में 2,150 केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। लखनऊ में 39 केंद्र बनाए हैं, जहां 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज़ दे रहे हैं: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के सिर्फ़ 8 मामले आए हैं, जिसमें से 3 मामले पहले ही निगेटिव हो गए हैं। शेष मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड के 2,261 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 2,100 से अधिक मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ

प्रदेश में 18 साल से ऊपर के 20,25,00,000 से अधिक लोगों को अब तक वैक्सीन की डोज़ दी गई है। जिसमें से 12,84,94,516 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई और 7,40,93,819 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ दी गई है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ

31 दिसम्बर 2021 की खबरें.

नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले भाजपा के लोग, सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे। ये समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन को ढूंढने गए थे और उन्होंने अपने ही साथी पीयूष जैन को ढूंढ निकाला: कन्नौज में अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष

पूरे पूर्वांचल का दौरा किया सब जगह ऐसी ही भीड़ दिखाई देती है और ये बताता है कि 2022 में होने वाले चुनाव में 300 पार होने वाला है: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में गृह मंत्री अमित शाह

सपा, बसपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और ममता बनर्जी मिलकर धारा 370 हटने का विरोध कर रहे थे। 5 अगस्त 2019 को PM ने संसद में धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया। अखिलेश यादव वोट मांगने आए तो पूछना कार सेवकों का दोष क्या था, आपकी सरकार ने क्यों गोली चलाई: केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अयोध्या

राज्य में पैसा पहले भी था लेकिन वह पैसा सत्ताधारी नेताओं की जेबों को भरने में लगाया जाता था। अब वह पैसा लोगों की दिवारों को तोड़कर निकाला जा रहा है। समाजवादी इत्र का नारा देने वाले प्रदेश में किस प्रकार की बदबू फैलाते थे: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, रायबरेली

अगर किसी व्यक्ति से समाजवादी पार्टी का मतलब पूछोगे तो वह यही बोलेगा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई पेशेवर गुंडा. गाड़ी पर लगा सपा का झंडा ही अराजकता का प्रतीक है। कानपुर मेट्रो उद्घाटन के दौरान भी सपा कार्यकर्ताओं ने दंगा भड़काने का काम किया: योगी आदित्यनाथ

30 दिसम्बर 2021 की खबरें.

UP ATS ने अवैध धर्मांतरण में मौलाना कलीम सिद्दीकी, उमर गौतम और सलाऊद्दीन सहित UP आदि 8 प्रांतों से 17 आरोपी गिरफ़्तार किए। ATS ने लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि का बैंक और हवाला के माध्यम से आदान-प्रदान और धार्मिक ट्रस्टों के नाम पर इनकी संपत्तियों का खुलासा किया: UP DGP

-समाजवादी पार्टी और बसपा उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से जंगलराज की ओर ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है: उन्नाव में गृह मंत्री अमित शाह

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सारे काम छोड़ कर उत्तर प्रदेश में कैंप कर रहे हैं। पहले पश्चिम बंगाल में कैंप किया वहां मुंह की खानी पड़ी तो मैं समझता हूं कि वो जितना कैंप करेंगे उतनी जीतने की संभावना कम हो जाएगी क्योंकि जनता सब समझती है: राजस्थान CM अशोक गहलोत

-राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे। अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं: लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

-उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारें उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को प्रश्रय देती थीं, अराजकता को बढ़ावा देती थीं और उत्तर प्रदेश को परिवारवाद की जागीर मानकर प्रदेश को अराजकता की आग में झोकने का कार्य कर रही थीं: महाराजगंज में योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

-आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास के मुद्दे पर कार्य किया है। समाज के प्रत्येक तबके को इस डबल इंजन की सरकार ने जोड़ा है। ‘डबल इंजन की सरकार है तो राशन का डबल डोज भी मिल रहा है- योगी आदित्यनाथ

-समाजवादी पार्टी तीन P(पी) के आधार पर चलती थी। परिवारवाद, पक्षपात, और पलायन। भाजपा तीन V(वी) के आधार पर चलती है। विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत। योगी जी के राज में कोई बाहुबली नहीं दिखता है केवल बजरंगबली दिखाई देते हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

-सपा, बसपा ने 15 साल राज किया। क्या हालत कर दी थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की। यहां से लोग पलायन करने लग गए थे। हाथी और साइकिल वालों ने भ्रष्टाचार की नोटों से बोरे भरने के अलावा कोई काम नहीं किया। विकास का काम भाजपा ने किया है: मुरादाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश

-उस समय की सरकार में बैठे लोग गरीब का पैसा हड़प जाते थे और आज गरीब का वो ही पैसा दीवारों से निकल रहा है, जेसीबी लगाकर पैसा निकाला जा रहा है क्योंकि इन लोगों ने गरीब का पैसा लूटकर घरों में रख दिया था: महाराजगंज में योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

29 दिसम्बर 2021 की खबरें.

-Uttar Pradesh Govt issues notification to rename Jhansi Railway Station as Virangana Lakshmibai Railway Station

-We won’t get (Muslim) votes because we removed Article 370, built temples in Ayodha & Kashi & will build a temple in Mathura also. BJP doesn’t want votes of those who support terrorism, raise Pro-Pak slogans & dream of Sharia law in India: BJP MP Subrat Pathak in Kannauj

-Kanpur police have booked and arrested five people linked to Samajwadi Party for conspiring to create ruckus during Prime Minister Narendra Modi’s visit to Kanpur yesterday.

“Samajwadi Party suspends 5 of its members for alleged involved in yesterday’s incident in Kanpur,” says the party

UP| Today I want women to know what kind of politics is happening these days. Politics is done in the name of religion, caste but no work is done for women. You all have the power to change this type of politics: Congress general secretary, Priyanka Gandhi Vadra in Firozabad

-Housing and Urban Affairs Secretary Durga Shankar Mishra repatriated to Uttar Pradesh cadre to become next chief secretary of the state

-पिछले साढ़े चार सालों के अंदर हमने प्रदेश में 45 लाख ग़रीबों को एक-एक आवास दिया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में एक भी ग़रीब को आवास नहीं मिला था। आवास का पैसा कहां चला गया। अब दीवारों से वहीं पैसा निकल रहा है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फ़र्रुख़ाबाद

-कांग्रेस पहले जब सत्ता में थी तो आतंकियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करती थी और ये हिंदू संगठनों पर झूठे मुकदमे दर्ज करते थे और आज जब सत्ता से बाहर है तो हर उस कार्य का विरोध करते हैं जो कार्य जनता के हित के लिए हो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फ़र्रुख़ाबाद

-कांग्रेस ने देश में सर्वाधिक समय तक शासन किया। उस समय ये कैसे BJP कार्यकर्ता, नेता, RSS नेता, हिंदू नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसाने का काम करते थे। आपने मालेगांव विस्फोट में देखा होगा। कांग्रेस की शरारत देश के ख़िलाफ़ अपराध है और कांग्रेस को मांफी मांगनी चाहिए: उत्तर प्रदेश CM

-प्रधानमंत्री यह मान लें कि नोटबंदी पूरी तरह से विफल रहा है जिससे गरीब पिट गया, छोटे व्यापार बरबाद हो गए, हज़ारों की तादाद में लोगों की नौकरी चली गई लेकिन इस तरह के लोगों के पास आज भी नोट हैं और आगे भी रहेगा: कानपुर में व्यवसायी पीयूष जैन के घर छापे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

गोरखपुर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन करने के बाद बस में सवारी की।

-जब से कोविड आया तब से प्रदेश में एपिडेमिक एक्ट लगा है। एपिडेमिक एक्ट 2020 की अवधि 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो रही थी। अब कोविड के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए केंद्र और राज्य के एपिडेमिक एक्ट की अवधि को बढ़ा कर 31 मार्च 2022 तक लागू किया गया है: अमित मोहन प्रसाद, ACS स्वास्थ्य, UP

28 दिसम्बर 2021 की खबरें.

-हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और वो खुद का विकास, खुद पर विश्वास, अपने परिवार और जाति के लिए काम, ये उनका इतिहास है। उनका राज दंगों का राज था। आज योगी जी के राज में दंगई जेल में हैं। फर्क साफ है नेता ईमानदार और दमदार है: बदायूं में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

अभी एक इत्र के समाजवादी व्यापारी पकड़े गए हैं, अखिलेश जी को बहुत मचलन हो रही है कि क्यों रेड डालते हो? घर में से 250 करोड़ रुपये निकले, अखिलेश जी ये रुपये कहां से आए: सुलतानपुर में गृह मंत्री अमित शाह

सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों इकट्ठा होकर आ जाएं तो भी हमें कोई परेशानी नहीं है क्योंकि तुष्टिकरण करने वाली ये जातिवादी पार्टियां कभी उत्तर प्रदेश का ​कल्याण नहीं कर सकतीं: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की एक टीम लखनऊ पहुंची। चुनाव आयोग की टीम आज से उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है।

दशकों तक हमारे देश में यह स्थिति रही है कि एक हिस्से का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही छूट गया। राज्यों के स्तर पर, समाज के स्तर पर इस असमानता को दूर करना उतना ही ज़रूरी है। इसलिए हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर काम कर रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2014 से पहले यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी उसकी कुल लंबाई 9 किलोमीटर थी। 2014-17 के बीच मेट्रो की लंबाई बढ़कर 18 किलोमीटर हुई। आज कानपुर मेट्रो को जोड़ें तो यूपी में मेट्रो की लंबाई अब 90 किलोमीटर से ज़्यादा हो गई है। कहां 9 किलोमीटर और कहां 90 किलोमीटर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। आज कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब कनेक्ट हो गया है। दोनों परियोजनाओं के लिए पूरे उत्तर प्रदेश को बहुत-बहुत बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानपुर

कानपुर औद्योगिक शहर माना जाता था लेकिन स्वार्थ की राजनीति ने कानपुर के औद्योगिक स्वरूप को नष्ट कर दिया था। यहां अराजकता का तांडव प्रारंभ हुआ था: कानपुर में जन रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देश की पहली मेट्रो लाइन 2002 में शुरू हुई थी। कई लोग कहते हैं कि मेट्रो का काम उनके कार्यकाल में शुरू हुआ है। कानपुर मेट्रो का ये पहले खंड का दो साल पहले ही शिलान्यास हुआ था और आज इसका संचालन हो रहा है: कानपुर में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन किया और मेट्रो की सवारी की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

15 साल तक उत्तर प्रदेश में SP, BSP को राज करने का मौका दिया या नहीं। विकास हुआ क्या? गुंडे भागे थे क्या? गरीबों को अनाज मिलता था क्या? ये लोग विकास नहीं कर सकते। जैसे इत्र वाले के घर से 250 करोड़ रुपए मिले हैं, ऐसा भ्रष्टाचार ही ये कर सकते हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरदोई

अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में 700 दंगे हुए थे। यही इनका ख़ानदान है इनके पास खाने के दांत अलग और दिखाने के दांत अलग हैं। CM रहते हुए अखिलेश यादव ने 15 आतंकवादियों के मामले वापस करवाए, कोर्ट भी इसके ख़िलाफ था: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

27 दिसम्बर 2021 की खबरें.

UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी

10 people have been arrested after a few students of Sewa Bharti, Lohamandi area, were thrashed by some miscreants following an accident. Some anti-social elements were present in the area. Case registered in the matter, further investigation is underway: SSP Agra SK Singh

Lucknow | In view of the Uttar Pradesh Assembly polls, the Election Commission of India will be on a three-day visit to the state from December 28.

-GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) अहमदाबाद ने CGST अधिनियम की धारा 67 के तहत इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को गिरफ़्तार किया है। उनके पास से 187 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब नकदी, कच्चा और तैयार माल बरामद किया गया.

पीयूष जैन ने स्वीकार किया है कि रिहायशी परिसर से बरामद नकदी बिना जीएसटी के माल की बिक्री से जुड़ी है: जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय(DGGI)

उत्तर प्रदेश: कन्नौज में व्यवसायी पीयूष जैन के आवास पर GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की छापेमारी

-अब समझ आया होगा कि बुआ-बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे क्योंकि प्रदेश को लूट कर इन लोगों ने अपने घरों की दीवारों में नोट कैद करके रखे हुए थे: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

-हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा था “यह ‘समाजवादी इत्र’ नहीं, ‘समाजवादी बदबू’ है, जो प्रदेश में फैलाई जा रही है”…

-बबुआ को इस बात की चिढ़ हो गई है कि UP के नौजवानों को स्मार्टफोन और टैबलेट क्यों मिल रहे हैं? ये स्मार्टफोन गरीब, प्रदेश की बेटियों के हाथ में आए, टैबलेट का लाभ ऑनलाइन शिक्षा के लिए हमारे नौजवान को मिले ये समाजवादी खानदान कैसे बर्दाश्त कर सकता है: सीतापुर में योगी आदित्यनाथ, UP CM

-मैंने आज तक सुना और धार्मिक ग्रंथों में ये बात देखता था कि देवी लक्ष्मी दीपावली के दिन दीपोत्सव के साथ आती हैं लेकिन इन पापियों ने उन्हें दीवारों में बंद करके रखा है। सपा नेताओं के घरों में दीवारों से भी अब देवी लक्ष्मी निकलने लग गई हैं: सीतापुर में योगी आदित्यनाथ, UP CM

-आज यहां 554 करोड़ रुपए विकास पर खर्च हो रहे हैं। ये पैसा 5 साल पहले विकास पर खर्च नहीं होता था, ये पैसा दलालों के हाथों में जाता था और दीवारों में चिन लिया जाता था। आज आयकर विभाग उस पैसे को निकाल रहा है, अब वह पैसा गरीब का घर बनाने में खर्च होगा: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘साहिबजादा दिवस’ में हिस्सा लिया और गुरूद्वारे पहुंचकर मत्था टेका।

देश और दुनिया में सिख कौम को अपने पुरुषार्थ के लिए जाना जाता है। लेकिन भारत को गुलाम बनाने की मंशा और भारत को इस्लाम में बदलने की मंशा से जो आए थे, आज उनका नाम और निशान मिट गया है। भारत की गुरू परंपरा सामान्य परंपरा नहीं एक दिव्य परंपरा है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Maharaja Ranjit Singh brought 2 tons of gold & transformed Kashi Vishwanath Temple into the Golden Kashi Vishwanath Temple. Aurangzeb broke the temple but Maharaja Ranjit Singh made the temple golden: CM Yogi Adityanath in a program organized on the occasion of ‘Sahibzada Day’

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाक़ात की।

25 दिसम्बर 2021 की खबरें.

UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी

पहले की सरकार संस्कृत के शिक्षक नहीं रखती थी, वो उर्दू के अनुवादक रखते थे और ऐसे लोग रखते थे जिन्हें खुद उर्दू नहीं आती थी। अभी जो पैसे आवास योजना के तहत दिए जा रहे हैं वो पहले भी दिए जा सकते थे। लेकिन पहले उन पैसों को इकट्ठा करके खा लिया जाता था: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

-उत्तर प्रदेश में हर समाज के पास उनका अपना नेता है। उनकी सियासी पहचान और ताक़त है। उ. प्र. में अगर किसी बिरादरी का नेता नहीं है तो वो है यहां के 19% मुसलमान। ये हिस्सेदारी की लड़ाई है, आप अपने वोट की ताक़त से अपने सियासी नेतृत्व को बनाए: फिरोज़ाबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

-प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले की जगह जेल होगी। आज माफियाओं की अवैध कमाई पर जब बुलडोजर चलता है तो उनके संरक्षणदाताओं के भी होश उड़ते हुए दिखाई देते हैं: UP CM योगी आदित्यनाथ.

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक आवास बटेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। UP CM योगी आदित्यनाथ-श्रद्धेय अटल जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर धाम में जनपद आगरा की ₹230 करोड़ लागत की 11 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- ‘मैं भाजपा का आम कार्यकर्ता हूं और भाजपा का कार्यकर्ता कोई इच्छा व्यक्त नहीं करता है। संगठन का आदेश ही हमारे लिए सर्वोपरी होता है। चुनाव के बाद हो सकता है मुझे डिप्टी सीएम ही बनाया जाए या फिर संगठन में कोई दायित्व मिल जाए। जो भी पार्टी का फैसला होगा वो मान्य होगा।’

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से प्रदेश में एक करोड़ मुफ्त टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

पहले सरकारी नियुक्तियां में भाई-भतीजावाद होता था। नौकरी निकलते ही एक खानदान, वंश के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे। महाभारत का कोई रिश्ता नहीं छूटता था जो वसूली पर नहीं निकलता था। शकुनी मामा, दुर्योधन भांजा, दुशासन और कहीं कोई भतीजा निकल पड़ता था: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है। बच्चे बताते थे कि स्मार्टफोन, टैबलेट न होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। तब हमने तय किया कि राज्य के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की सुविधा से जोड़ेंगे: राज्य के मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी। Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, state election in-charge & Union Minister Dharmendra Pradhan pay floral tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee in Lucknow on his birth anniversary.

-Can a dead fish pollute the entire pond? It can’t. So if any individual or public representative has caused pain to you, we apologize for that. But don’t let your anger harm the state & the country: Union Minister Niranjan Jyoti in Banda (24.12.2021)

24 दिसम्बर 2021 की खबरें.

-महाराजा सुहेलदेव जी के अनुयायी सालार मसूद के अनुयायियों से हाथ मिलाएंगे क्या? कोई सच्चा राष्ट्रभक्त आक्रांताओं के समक्ष सिर कभी नहीं झुका सकता, न अपने पथ से हटेगा और न डिगेगा।

-आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का कहना है कि श्री अयोध्या जी को ऐसी नगरी के रूप में विकसित करना है, जो दुनिया की सबसे सुंदरतम नगरी हो। हम लोग इस आह्वान को पूर्ण करने की दिशा में वर्ष 2017 से सतत क्रियाशील हैं।

-माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @sarbanandsonwal जी से आज मैंने श्री अयोध्या जी को जलमार्ग से जोड़ने की बात कही है। यदि सरयू नदी जलमार्ग से जुड़ जाती है तो श्री अयोध्या जी की भव्यता तो बढ़ेगी ही, यहां के किसानों की उपज भी देश व दुनिया की मंडी तक आसानी से पहुंच सकेगी। प्रिय प्रदेशवासियों, देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं।

-उत्तर प्रदेश: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी के मुताबिक छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये की नकदी ज़ब्त की गई है। अभी भी नोटों की गिनती की जा रही है।फर्ज़ी बिल और क्रेडिट का मामला है। हमने पाया कि 2-3 पार्टी बिना बिल के माल निकाल रही थी। फर्ज़ी बिलों के माध्यम से सामान को उसकी असल किमत से कम बताया गया है। मामले में कार्रवाई जारी है: कानपुर में हुए छापे पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी

-उन्होंने मान लिया है कि उन्होंने बिना टैक्स चुकाए और बिना इनवाइस काटे माल निकाला था और लगभग 3 करोड़ टैक्स चुका दिया है। लगभग 150 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है, गिनती जारी है। अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। कानपुर और उन्नाव में सर्च चल रहा है: विवेक जौहरी, अध्यक्ष, CBIC

-हमें जानकारी मिली है कि पान मसाला और जी कंपनी त्रिमूर्ति फ्रेग्रेंस बिना इनवाइस और बिना टैक्स चुकाए मटेरियल का परिवहन कर रही है। हमने लगभग 150 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है, अभी गिनती जारी है: विवेक जौहरी, अध्यक्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(CBIC)

UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी

23 दिसम्बर 2021 की खबरें.

-उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग को समस्या के त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान हेतु निर्देश दिए: उ.प्र. मुख्यमंत्री कार्यालय

-भविष्य में भी जो देश को तोड़ने का काम कर रहा होगा। चाहे सीमा पार से कर रहा होगा या सीमा के अंदर कर रहा होगा उसके ख़िलाफ़ क़ानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आगरा, उत्तर प्रदेश

UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी
UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी

ये 20 यूट्यूब चैनल जो बंद किए गए हैं। ये 20 यूट्यूब चैनल किसके थे। सीमा पार पाकिस्तान में बैठकर भारत को बांटने का काम करने वालों के। जो भ्रम, भय फैलाते थे, देश को तोड़ने का काम करते थे। उनके ख़िलाफ़ क़ानून के तहत कार्रवाई की है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आगरा, उत्तर प्रदेश

UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी

-अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मांग की है कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। जिस तरह से अखिलेश यादव ने वकालत की है आज रात लखनऊ में योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में नरेंद्र मोदी को नींद नहीं आने वाली है: अलीगढ़ में जनसभा को संबोधन के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी

UP Election 2022 Latest News in Hindi यूपी चुनाव 2022 की ताज़ा जानकारी

-उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की एक संयुक्त जनसभा के दौरान मंच की रेलिंग टूटने से भगदड़ हुई। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद थे।

-उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौज़ूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *