Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate Q2 2021-22 July 2021 To September 2021

Sukanya Samriddhi Yojana आपके ही लिए है अगर आप शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करने से डरते हैं,
हर महीने या साल में कुछ अमाउंट निवेश करना चाहते हैं
और सबसे बड़ी बात अगर आप बेटी के पिता हैं.

केंद्र सरकार की स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना आपकी बेटी के लिए एक सिक्योर फ्यूचर दे सकती है. इस स्कीम की कई खासियत हैं. सबसे पहले तो सरकारी योजना होने की वजह से ये एक पूरी तरह सुरक्षित निवेश है. इसमें शेयर मार्केट या मयूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट जैसा रिस्क फैक्टर नहीं है.

Sukanya Samriddhi Yojana

दूसरी बात ये है इसे आप साल भर में 250 रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. यानी अगर आप देखें तो 250 रुपये पर-ईयर का इन्वेस्टमेंट आपको रोज़ के हिसाब से केवल 70 पैसे पड़ेगा.

तीसरी बात ये है कि SSY यानी सुकन्या समृद्धि योजना में आपको आपकी सेविंग्स पर अच्छा खासा ब्याज़ मिलता है. SSY केंद्र सरकार की एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की लिस्ट में अच्छी ब्याज दर देने वाली स्कीम SSY ही है. फिलहाल इस स्कीम पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर जुलाई 2021 से सितम्बर 2021 के क्वार्टर के लिए तय की गई है. हर तीन महीने बाद इस इंट्रेस्ट रेट की समीक्षा की जाती है.

चौथी बात ये है कि SSY में आप जो भी पैसा जमा करते हैं वो टैक्स फ्री होता है. जब आप इस स्कीम से पैसा निकालते हैं तो वो भी टैक्स फ्री होता है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये इस स्कीम में जमा कराने ही होंगे लेकिन आप एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख से ज्यादा रुपये इसमें जमा नहीं करा सकते.

Sukanya Samriddhi Yojana

अब सवाल आता है कि इस अकाउंट को खुलवाएं कैसे. तो दोस्तों सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप पोस्ट ऑफिस या किसी ऑथोराइज्ड बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट, अगर बच्ची का आधार कार्ड है तो वो, बच्ची के पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड ज़रूरी है. इन सब डॉक्युमेंट्स के साथ आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भी भरना होगा. लेकिन ध्यान रखिएगा कि अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तभी आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. अगर आपकी बेटी 10 साल से ज्यादा बड़ी हो गई है तो आप SSY में अकाउंट नहीं खुलवा सकते.

एक और खास बात ये है कि SSY में आप अपनी बेटी के नाम से एक ही अकाउंट खुलवा सकते हैं एक बच्ची के नाम पर एक से ज्यादा अकाउंट नहीं खुलवाए जा सकते. साथ ही एक परिवार में केवल 2 बेटियों को ही इस योजना का फायदा मिल सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता सिर्फ भारतीय नागरिक का खोला जा सकता है. अगर खाता खोलने के बाद बच्ची किसी और देश में चली जाती है और वहां की नागरिकता ले लेती है तो नागरिकता लेने के दिन से सुकन्या समृद्धि योजनाखाते में जमा रकम पर ब्याज मिलना बंद हो जायेगा.

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के दिन से 15 साल तक उसमें पैसा जमा कराया जा सकता है और खाता खोलने के दिन से 21 साल बाद ये अकाउंट मैच्योर हो जाता है. उदाहरण के लिए अगर आपकी बेटी 9 साल की है और तभी आपने उसका सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया है तो बेटी की उम्र 24 साल होने तक आप पैसा जमा करा सकते है. जब बेटी 30 साल की हो जाएगी तब ये अकाउंट मैच्योर हो जाएगा. यहां अच्छी बात ये है कि बेटी के 24 साल से 30 साल की होने तक उसके अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा.

अगर आप अकाउंट मैच्योर होने से पहले पैसा निकालना चाहते हैं तो आप बेटी के 18 साल की होने के बाद उसकी हायर एजुकेशन के लिए आधा पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा 18 साल की उम्र के बाद बेटी की शादी के लिए अकाउंट बंद कराकर पूरा पैसा निकाल सकते है.

अब ऐसा हो सकता है कि किसी एक साल या कई साल तक आप इस अकाउंट में एक भी रुपया जमा नहीं करा पाएं. तो ऐसे मामले में आप 50 रुपये हर साल के हिसाब से पेनल्टी देकर अकाउंट को रेगुलर करवा सकते हैं. साथ ही आपको 250 रुपये हर साल के हिसाब से रकम भी जमा करानी होगा.

तभी आपका अकाउंट रेगुलर हो पाएगा. अगर आप पेनल्टी नहीं चुकाते हैं तो आपको SSY खाते पर SSY का ब्याज नहीं मिलेगा बल्कि पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा जो लगभग 4 प्रतिशत होता है. यानी आपको ब्याज का नुकसान होगा.
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में रकम कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड से भी की जा सकती है. इसके लिए रकम जमा करने वाले का नाम और अकाउंट होल्डर का नाम लिखना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *