Singapore Companies Want to Invest in UP यूपी में सिंगापुर की कंपनियां
Singapore Companies
सिंगापुर की कई कंपनियां भारत के उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करना चाहती हैं. भारत में सिंगापुर के हाईकमिश्नर साइमन वॉन्ग वी कुन ने कहा है कि सिंगापुर की कंपनियां यूपी में लॉजिस्टिक, इंटीग्रेटड टाउनशिप और डाटा सेंटर के फील्ड में निवेश करना चाहती हैं.

सिंगापुर के हाईकमिश्नर कुन की अगुवाई में 3 मेम्बर्स के डेलीगेशन ने 23 सितम्बर 2021 को यूपी के इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट मिनिस्टर और चीफ सेक्रेटरी से मुलाकात की. इसी दौरान सिंगापुर के हाईकमिश्नर ने कहा कि सिंगापुर के इन्वेस्टर्स यूपी में msme क्षेत्र समेत कई सेक्टर्स में निवेश करना चाहते हैं. वॉन्ग ने कहा कि उनके देश के निवेशक बुन्देलखण्ड में डिफेन्स कॉरीडोर, एमएसएमई यूनिट्स, लॉजिस्टिक्स, इंटीग्रेटेड टाउनशिप और डाटा सेण्टर की स्थापना में निवेश के लिये इच्छुक हैं. इसके अलावा निवेशक वाराणसी में स्किल सेण्टर के क्षेत्र में भी निवेश करना चाहते हैं.
सिंगापुर के हाईकमिश्नर ने बताया कि सिंगापुर की दो कंपनियां नोएडा में डाटा सेंटर की स्थापना करना चाहती हैं. एक कंपनी कानपुर में एग्रो फील्ड में निवेश की इच्छुक है. उन्होंने इनके लिए ज़मीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच व्यापारिक रिश्ते काफी मजबूत हैं. उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये अनुकूल माहौल है और यहां का मास्टर प्लान बहुत अच्छा है. यहां पर लॉजिस्टिक प्वाइंट बहुत ही सुनियोजित ढंग से विकसित किये गये हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा धार्मिक स्थल होने के कारण यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के कारण दुनियाभर के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहा है. प्रदेश में 21 नई इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली नीतियाँ लागू की गई हैं. उत्तर प्रदेश निवेशकों को अनुकूल और भयमुक्त वातावरण दे रहा है.
उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट मिनिस्टर सतीश महाना ने सिंगापुर के निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए इनवाइट करते हुए कहा कि सरकार निवेशकों को हर तरह की सुविधाएं दे रही है.