Noida International Airport Latest News in Hindi 31 KM की सड़क क्यों जरूरी?

Noida International Airport Latest News in Hindi | 31 KM की सड़क क्यों जरूरी है?

इस आर्टिकल में आप जानेंगे उस सड़क का अपडेट जो जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यूपी को हरियाणा से जोड़ने वाली इस सड़क के यूपी में आने वाले हिस्से के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रोसेस शुरू हो गई है. 6 लेन की इस सड़क की कुल लंबाई 31 किलोमीटर होगी. इसका 7 किलोमीटर हिस्सा यूपी के गौतम बुद्ध नगर में और 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा. यही वो सड़क होगी जो जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ेगी.

दरअसल दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली एयरपोर्ट के नज़दीक से ही हो रही है. आगे चलकर दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे यूपी की सीमा के नज़दीक हरियाणा के बल्लभगढ़ से होकर गुजर रहा है. ऐसे में ज़रूरत थी एक ऐसी सड़क की जो यूपी के गौतम बुद्ध नगर से हरियाणा के बल्लभगढ़ तक जाए. इसीलिए इस सड़क का निर्माण करने का फैसला लिया गया.

अब गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने इस सड़क के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. NHAI यानी नैशनल हाइवे ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया की मांग पर ये काम शुरू किया गया है. 31 किलोमीटर की इस सड़क के लिए गौतमबुद्घ नगर में लगभग 70 हेक्टेयर जमीन अक्वायर की जानी है.

गौतम बुद्ध नगर के एडीएम-लैंड एक्विजिशन बलराम सिंह ने मीडिया को बताया है कि इस सड़क के लिए 4 गांवों की जम़ीन का अधिग्रहण किया जाना है. ये ज़मीन जेवर इलाके के वल्लभनगर, दयानतपुर, फलैंदा बांगर और करौली बांगर की होगी.

इन गांवों के किसानों से ऑब्जेक्शन्स मंगाए गए हैं. किसानों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 21 दिनों का वक्त दिया गया है. किसान जिला प्रशासन के पास आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. किसानों की शिकायतों का निपटारा होने के बाद जमीन अधिग्रहण शुरू होगा और उसके बाद सड़क बनाई जाएगी. सड़क निर्माण का काम एनएचएआई करेगा लेकिन उसका खर्च राज्य सरकार को देना होगा.

31 किलोमीटर की ये सड़क दयानतपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेस वे के 32 किमी प्वाइंट पर बनाए जा रहे इंटरचेंज से जुड़ेगी और इंटरचेंज से नोएडा एयरपोर्ट के एंट्री गेट तक 750 मीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी. इस तरह से एलिवेटेड रोड, इंटरचेंज, 31 किलोमीटर की सड़क और दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे मिलकर जेवर के नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ देंगे.

Noida International Airport Latest News in Hindi | 31 KM की सड़क क्यों जरूरी है?


यमुना ऑथॉरिटी के ओएसडी और नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया ने बताया है कि नोएडा एयरपोर्ट के लिए मल्टी मोडल कनेक्टिविटी पर काम हो रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी भी इसी का हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *