New Noida Latest News in Hindi न्यू नोएडा की ताज़ा ख़बर

New Noida Latest News in Hindi न्यू नोएडा की ताज़ा ख़बर

न्यू नोएडा के 12 नए गांवों पर अपडेट

न्यू नोएडा यानी डीएनजीआईआर को लेकर नया अपडेट सामने आया है. ये अपडेट है न्यू नोएडा में शामिल होने वाले 12 नए गावों के बारे में. वैसे तो इसी चैनल पर हम आपको पहले बता चुके हैं कि जल्द ही 12 नए गांव न्यू नोएडा में जुड़ सकते हैं। ऑथॉरिटी की जल्द ही होने वाली बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव रखा जा सकता है।

New Noida Latest News in Hindi न्यू नोएडा की ताज़ा ख़बर
New Noida Latest News in Hindi न्यू नोएडा की ताज़ा ख़बर


दरअसल नोएडा ऑथॉरिटी के द्वारा डेवेलप किए जाने वाले नये नोएडा की प्लानिंग में कई बदलावों की संभावना है. DNGIR यानी दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन यानी न्यू नोएडा के प्रपोज़्ड मैप में बदलाव होने जा रहा है क्योंकि इसमें शामिल 80 गांवों की संख्या में भी बदलाव होने वाला है.

अब से पहले न्यू नोएडा में 80 गांवों को शामिल करने की प्लानिंग थी लेकिन अब ये संख्या बढ़ने जा रही है. अब न्यू नोएडा में शामिल होने वाले कुल गांवों की संख्या 88 होगी. जब न्यू नोएडा को सरकार की तरफ से मंजूरी दी गई थी तो उसके लिए जारी नोटिफिकेशन में 80 गांवों की पहचान की गई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि न्यू नोएडा में पहले शामिल किए गए दादरी और खुर्जा के बीच गांवों की संख्या में बदलाव किया जाएगा.

New Noida Latest News in Hindi न्यू नोएडा की ताज़ा ख़बर
New Noida Latest News in Hindi न्यू नोएडा की ताज़ा ख़बर

संभावना है कि न्यू नोएडा के पहले तय किये गए 80 गांवों में से चार गांवों को हटाया जाएगा और उनके बदले 12 अन्य गांवों को इसमें शामिल किया जाएगा. नोएडा ऑथॉरिटी ने ये फैसला एसपीए यानी स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की रिपोर्ट के बाद लिया है. एसपीए ही वो एजेंसी है जो न्यू नोएडा के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है.

न्यू नोएडा के इन 12 नए गांवों के मामले में अपडेट ये है कि इसी हफ्ते नोएडा ऑथॉरिटी की बोर्ड बैठक होने वाली है. उम्मीद है कि बैठक में ये प्रस्ताव रखा जा सकता है कि इन 12 गांवों को न्यू नोएडा में शामिल किया जाए. साथ ही, न्यू नोएडा में पहले शामिल किए गए दूरदराज के चार गांवों को न्यू नोएडा से बाहर किया जा सकता है.

हालांकि, कौन से नए गांव न्यू नोएडा में शामिल होंगे, इसके बारे में अधिकारी अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों को आशंका है कि नए गांवों के नाम पर कोई आपत्ति न लग जाए इसीलिए वो इन 12 गांवों के नामों का खुलासा करने को तैयार नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *