Khurja Connectivity to Jewar Airport

Khurja Connectivity to Jewar Airport

वेस्ट यूपी वालों के लिए खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से खुर्जा तक सड़क

यूपी के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को खुर्जा में जीटी रोड़ यानी एनएच 91 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 91 से जोड़ा जाएगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने दिल्ली में हुई बैठक में सड़क बनाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को लेकर बुलाई गई बैठक में NIAL यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, YIAPL यानी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और NHAI यानी नैशनल हाइवे ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑफिसर शामिल हुए.

दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सड़क, मेट्रो, और हाईस्पीड ट्रेन से कनेक्टिविटी देने के विकल्पों पर तेज़ी से काम हो रहा है. इसी के तहत एयरपोर्ट को सड़क कनेक्टिविटी का एक और विकल्प मिलेगा. खुर्जा में एनएच 91 से जेवर एयरपोर्ट तक सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए सर्वे जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

एयरपोर्ट के एनएच 91 से जुड़ने के बाद अलीगढ़, एटा, और फर्रुखाबाद जिले भी इससे सीधे जुड़ जाएंगे. इन जिलों के यात्री सीधे जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. खुर्जा शहर बिज़नेस के लिहाज से महत्वपूर्ण है. यहां बड़े लेवल पर चीनी मिट्टी के प्रॉडक्ट्स बनाए जाते हैं. जिन्हें देश विदेश में भेजा जाता है. एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी का फायदा खुर्जा के कारोबार को भी मिलेगा.

Khurja Connectivity to Jewar Airport

इसके अलावा यमुना ऑथॉरिटी का एरिया भी खुर्जा तक जाने का प्रस्ताव है. कुल मिलाकर भविष्य में जेवर एयरपोर्ट समेत यमुना ऑथॉरिटी के कई प्रोजेक्ट्स का फायदा खुर्जा को मिलने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *