Jewar Airport will connect to Chola Railway Station of Delhi Howrah Line

Jewar Airport will connect to Chola Railway Station of Delhi Howrah Line

Jewar Airport will connect to Chola Railway Station of Delhi Howrah Line
Jewar Airport will connect to Chola Railway Station of Delhi Howrah Line

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा दिल्ली-हावड़ा रूट का चोला स्टेशन

नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने वाला है. दूर-दराज़ के लोग भी यहां तक पहुंच सकें इसके लिए इसकी कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दिया जा रहा है. अब जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली हावड़ा रेल लाइन से भी जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रपोज़ल भेजा जाएगा. यमुना ऑथॉरिटी ये प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेगी. राज्य सरकार के जरिये इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

योजना ये है कि दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के चोला रेलवे स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. जेवर एयरपोर्ट की साइट से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर बना चोला रेलवे स्टेशन सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर है. इस स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक रेल लाइन बिछाई जाएगी. इस लाइन का यूज़ केवल माल ढुलाई के लिए किया जाएगा.

इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो लाइन के ज़रिए दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना पर भी काम जारी है. जेवर एयरपोर्ट को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-दो स्टेशन से जोड़ा जाएगा. 25 किलोमीटर की इस मेट्रो लाइन पर लगभग आधा दर्जन स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावा सेक्टर 144 से मेट्रो लाइन को दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की तैयारी है. इस तरह से इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट तक जा रही मेट्रो लाइन से जेवर एयरपोर्ट की मेट्रो लाइन कनेक्ट हो जाएगी.

दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सड़क, मेट्रो, और हाईस्पीड ट्रेन से कनेक्टिविटी देने के विकल्पों पर तेज़ी से काम हो रहा है. इसी के तहत एयरपोर्ट को सड़क कनेक्टिविटी का एक और विकल्प मिलेगा. खुर्जा में एनएच 91 से जेवर एयरपोर्ट तक सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए सर्वे जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

एयरपोर्ट के एनएच 91 से जुड़ने के बाद अलीगढ़, एटा, और फर्रुखाबाद जिले भी इससे सीधे जुड़ जाएंगे. इन जिलों के यात्री सीधे जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. खुर्जा शहर बिज़नेस के लिहाज से महत्वपूर्ण है. यहां बड़े लेवल पर चीनी मिट्टी के प्रॉडक्ट्स बनाए जाते हैं. जिन्हें देश विदेश में भेजा जाता है. एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी का फायदा खुर्जा के कारोबार को भी मिलेगा. इसके अलावा यमुना ऑथॉरिटी का एरिया भी खुर्जा तक जाने का प्रस्ताव है. कुल मिलाकर भविष्य में जेवर एयरपोर्ट समेत यमुना ऑथॉरिटी के कई प्रोजेक्ट्स का फायदा खुर्जा को मिलने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *