Jewar Airport will be Like New York Airport विदेशी एयरपोर्ट्स से मुकाबला
Jewar Airport will be Like New York Airport विदेशी एयरपोर्ट्स से मुकाबला
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट में कई ऐसी विशेषताएं होंगी जो अभी तक भारत के किसी भी एयरपोर्ट में नहीं हैं. इसमें हर चीज़ इंटरनैशनल स्टैंडर्ड की होगी. यानी जेवर में गांवों की ज़मीन पर बनने वाला एयरपोर्ट न्यूयॉर्क, ज्यूरिख और हॉन्गकॉन्ग के एयरपोर्ट्स को टक्कर देगा.

यहां एपीएम यानी ऑटोमेटेड पीपल मूवर्स का सिस्टम काम करेगा. एपीएम एक ऐसा ट्रांज़िट सिस्टम होता है जिसमें एयरपोर्ट जैसी जगहों पर लोगों को पॉइंट ए से पॉइंट बी तक ले जाने के लिए ड्राइवरलेस मोड ऑफ. ट्रांसपोर्ट का इंतज़ाम होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट पर न्यूयॉर्क एयरपोर्ट की तरह एयर ट्रेन भी चलाई जाएगी. जेवर एयरपोर्ट से यमुना ऑथॉरिटी एरिया में बनने वाली फिल्म सिटी तक एयर ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी. यमुना ऑथॉरिटी एरिया के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी बननी है. लोगों को फिल्म सिटी में बनने वाले एम्यूज़मेंट पार्क तक आसानी से पहुंचाने के लिए एयर ट्रेन की व्यवस्था होगी. जेवर एयरपोर्ट और यूपी फिल्म सिटी के बीच की दूरी 6 किलोमीटर है लेकिन यहां जो रैपिड लाइन बनाई जाएगी वो 16 किलोमीटर लंबी होगी. ये लाइन यमुना ऑथॉरिटी एरिया के अन्य सेक्टर्स और इंडस्ट्रियल इलाकों से भी गुज़रेगी.

एक और खास चीज़ जेवर एयरपोर्ट पर होगी वो ये कि यहां भविष्य में एयरक्राफ्ट की पार्किंग के लिए टनल्स बनाई जाएंगी. इन टनल्स में लॉजिस्टिक्स एरिया भी होगा ताकि एयरपोर्ट ऑपरेशन्स में कोई रुकावट ना आए. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की संख्या काफी ज्यादा होने वाली है.
उम्मीद है कि तीसरे फेज तक यहां से हर साल पांच करोड़ लोग ट्रैवल करेंगे. ऐसे में अगर टनल्स नहीं बनाई जाती है तो एयरपोर्ट की स्मूद फंक्शनिंग में मुश्किल आ सकती है.