Jewar Airport travel will be cheaper from Jewar दिल्ली के मुकाबले जेवर सस्ता

Air travel will be cheaper from Jewar Airport दिल्ली के मुकाबले जेवर से सस्ती होगी उड़ान

Air travel will be cheaper from Jewar Airport दिल्ली के मुकाबले जेवर से सस्ती होगी उड़ान

अगर उत्तर प्रदेश सरकार एयरपोर्ट डेवेलपर YIAPL की एक रिक्वेस्ट मान लेती है तो आम लोगों के लिए जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना दिल्ली एयरपोर्ट के मुकाबले काफी सस्ता हो सकता है.

Air travel will be cheaper from Jewar Airport
Air travel will be cheaper from Jewar Airport दिल्ली के मुकाबले जेवर से सस्ती होगी उड़ान

जेवर में नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट डेवेलप कर रही कंपनी YIAPL यानी यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सरकार से एक अपील की है. YIAPL ने कहा है कि यूपी में उसका निवेश मेगा इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट के तहत आता है इसलिए उसे जीएसटी, बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं के भुगतान में छूट दी जाए.

आप जानते हैं कि YIAPL ने जेवर में एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्य की शुरुआत करवा दी है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का काम 1334 हेक्टेयर एरिया में होना है. एयरपोर्ट साइट पर ज़मीन की लेवलिंग का काम जारी है. जल्द ही चारदीवारी पर भी काम शुरू होने वाला है. इसी बीच YIAPL ने यूपी सरकार से छूट की मांग की है.

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने YIAPL के साथ स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट किया है. इसी अग्रीमेंट के तहत YIAPL ने यूपी सरकार के पास छूट के लिए आवेदन किया है. उत्तर प्रदेश सरकार मेगा इंवेस्टमेंट परियोजना के तहत इन्वेस्टर्स को कई तरह की रियायतें देती है. ये छूट अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ के हिसाब से दी जाती हैं. ये रियायत तब दी जाती है जब कोई कंपनी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश प्रदेश में किसी प्रोजेक्ट में करती है.

Air travel will be cheaper from Jewar Airport दिल्ली के मुकाबले जेवर से सस्ती होगी उड़ान
Air travel will be cheaper from Jewar Airport दिल्ली के मुकाबले जेवर से सस्ती होगी उड़ान

जेवर एयरपोर्ट के पहले फेज़ में ही लगभग 29500 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. इसी के आधार पर YIAPL ने रियायत मांगी है. यूपी सरकार सिविल एविएशन गाइडलाइन्स के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए रियायत दे सकती है.

मेगा इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट के तहत सरकार कंपनी को जीएसटी में छूट, ब्याज दर में सब्सिडी, पानी की कीमत में छूट, और बिजली के फिक्स्ड चार्ज में छूट दे सकती है.

Air travel will be cheaper from Jewar Airport दिल्ली के मुकाबले जेवर से सस्ती होगी उड़ान
Air travel will be cheaper from Jewar Airport दिल्ली के मुकाबले जेवर से सस्ती होगी उड़ान

उदाहरण के तौर पर दिल्ली में विमान के इंजन फ्यूल पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है. इसमें 14 प्रतिशत हिस्सा राज्य और 14 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार का होता है. लेकिन अगर यूपी सरकार चाहे तो जीएसटी में छूट दे सकती है.

अगर यूपी सरकार जीएसटी और बाकी मामलों में YIAPL को छूट देती है तो जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा भी सस्ती हो सकती है. हो सकता है कि जेवर एयरपोर्ट से ट्रैवल करना दिल्ली एयरपोर्ट से ट्रैवल करने के मुकाबले सस्ता भी हो जाए. डेवेलपर YAIPL ने उम्मीद जताई है कि सरकार उन्हें नियमों के मुताबिक छूट देगी. अब फैसला सरकार को करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *