Jewar Airport Metro will connect to Delhi IGI Airport जेवर एयरपोर्ट मेट्रो
Jewar Airport Metro will connect to Delhi IGI Airport जेवर एयरपोर्ट मेट्रो
भविष्य में आप एक ऐसे मेट्रो ट्रेन कॉरीडोर का फायदा उठा पाएंगे जो जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होगा. फिर ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक जाएगा और वहां से नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगा.

यीडा यानी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट ऑथॉरिटी ने DMRC यानी डेल्ही मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को दो काम सौंपे हैं. यीडा ने DMRC से कहा है कि वो ग्रेटर नोएडा के परी चौक से लेकर जेवर में बन रहे एयरपोर्ट तक 35.6 किलोमीटर लंबे मेट्रो प्रोजेक्ट की एक डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करे.
यीडा ने DMRC को दूसरा काम ये सौंपा है कि वो ग्रेटर नोएडा के परी चौक से लेकर नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम तक मेट्रो लिंक बनाने की फीज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार करे. इस फीजिबिलिटी रिपोर्ट में ये पता लगाया जाएगा कि परी चौक से शिवाजी स्टेडियम तक मेट्रो शुरू करना कितना आसान या कितना मुश्किल है.
इन दोनों कामों के लिए यमुना ऑथॉरिटी ने DMRC के साथ एक एमओयू साइन किया है. अगर जेवर एयरपोर्ट से परी चौक और परी चौक से शिवाजी स्टेडियम तक मेट्रो रूट तैयार हो जाता है तो जेवर एयरपोर्ट दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो के ज़रिए जुड़ जाएगा क्योंकि शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन दिल्ली एयरपोर्ट की एक्सप्रेस लाइन पर पड़ता है.

DMRC को ये दोनों रिपोर्ट 9 महीने में तैयार करनी होंगी. यमुना ऑथॉरिटी के CEO अरुणवीर सिंह का कहना है कि 9 महीने बाद ग्रेटर नोएडा के परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक की लाइन पर काम शुरू हो जाएगा. जबकि परी चौक से शिवाजी स्टेडियम तक के हिस्से पर बाद में काम होगा.

अरुणवीर सिंह के मुताबिक 2024 तक जेवर एयरपोर्ट फंक्शनल हो जाएगा और उनकी योजना उसी समय मेट्रो कनेक्टिविटी देने की भी है.