India’s exports cross $100 billion भारत का तिमाही निर्यात 100 बिलियन डॉलर
India’s exports cross $100 billion भारत का तिमाही निर्यात 100 बिलियन डॉलर के पार
इतिहास में पहली बार भारत का एक्सपोर्ट 100 बिलियन डॉलर के पार गया है.
100 बिलियन डॉलर यानी 100 अरब डॉलर यानी 74 खरब 82 अरब 96 करोड़ रुपये.
जुलाई से सितम्बर 2021 की तिमाही में भारत ने 100 बिलियन डॉलर यानी 100 अरब डॉलर से ज्यादा का एक्सपोर्ट किया है.
भारत सरकार की कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने बताया है कि सितम्बर महीने के आखिर में आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले क्वार्टर में भारत ने 101.89 बिलियन डॉलर का सामान दूसरे देशों को बेचा है. 101.89 बिलियन डॉलर यानी 76 खरब 24 अरब 77 करोड़ रुपये.
केंद्र सरकार के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने एक्सपोर्ट के मामले में 100 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2021 के अकेले सितंबर महीने में ही भारत का एक्सपोर्ट लगभग 33 बिलियन डॉलर था, जबकि अगस्त में भारत ने लगभग 33 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था. इस क्वार्टर में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट 35.17 बिलियन डॉलर का था जो जुलाई में हुआ था.
भारत सरकार ने टारगेट बनाया है कि वो फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 400 बिलियन डॉलर यानी 299 खरब 28 अरब 10 करोड़ का एक्सपोर्ट करेगी. फाइनेंशियल ईयर के आधे वक्त में यानी शुरूआत के 6 महीनों में कुल 400 बिलियन डॉलर का आधा यानी लगभग 200 डॉलर का एक्सपोर्ट भारत कर चुका है.
अप्रैल 2021 से सितम्बर 2021 के दौरान भारत ने 197 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है. अगर इस फाइनेंशियल ईयर की तुलना पिछले फाइनेंशियल ईयर से करें तो अप्रैल 2020 से सितम्बर 2020 की छमाही में कुल एक्सपोर्ट 125.61 बिलियन डॉलर का था.
भारत के निर्यात में ये बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक महामारी के कारण दुनिया की सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है. चीन जिसे दुनिया की फैक्ट्री का तमगा हासिल था वो खुद अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए जूझ रहा है.