भारतीय क्रिकेट टीम 8 साल बाद ज़िम्बाब्वे का दौरा करने जा रही है
भारतीय क्रिकेट टीम 8 साल बाद ज़िम्बाब्वे का दौरा करने जा रही है
दोस्तो भारतीय क्रिकेट टीम 8 साल बाद ज़िम्बाब्वे का दौरा करने जा रही है. वैसे तो इस साल का सबसे बड़ा क्रिकेटिंग ईवेंट टी20 मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप होने वाला है जिसका सभी क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल बेहद टाइट रहने वाला है.
जिम्बाबवे दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया को जून 2024 में टी 20 वर्ल्ड कप खेलना है.
इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में होने जा रहा है. 1 जून से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा. टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. 29 जून को वर्ल्ड कप खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा शुरू हो जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद Team India के शेड्यूल का जो एलान किया गया है उसके मुताबिक टीम इंडिया 8 साल बाद ज़िम्बाब्वे का दौरा करने जा रही है. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने तो इसका ऐलान किया ही है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने भी इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.
टीम इंडिया का ये दौरा साल 2016 के बाद होने जा रहा है। इस टूर में 9 दिनों के अंदर भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने होंगे.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज हरारे में खेली जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि भारत ने हमेशा ही ग्लोबल क्रिकेट क्म्यूनिटी में काफी योगदान दिया है। बीसीसीआई समझता है कि जिम्बाब्वे के लिए यह एक पुनर्निर्माण का दौरा है। बीसीसीआई अपनी तरफ से बायलैटरल क्रिकेट को सपोर्ट करने में हमेशा मदद करेगा।
जारी किये गये शेड्यूल के मुताबिक
पहला टी20I- शनिवार, 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 1 बजे (दोपहर)
दूसरा टी20I-रविवार- 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 1 बजे (दोपहर)
तीसरा टी20I- बुधवार- 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 6 बजे (शाम)
चौथा टी20I-शनिवार- 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 1 बजे (दोपहर)
और
पांचवां टी20I-रविवार- 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 1 बजे (दोपहर) से खेला जाएगा.
इससे पहले की अगर बात करें तो साल 2016 में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-1 से तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती थी। वहीं, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो 8 मैचों में से भारत ने 6 टी20 मैचों में जीत हासिल की है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी बार T20I मैच साल 2022 विश्व कप में हुआ था जब भारत ने 71 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में केएल राहुल ने 51 रन और सूर्यकुमार यादव ने 61 रन की पारी खेली थी।