Greater Noida Jewar Airport Latest News एयरपोर्ट की बाउंड्री
Greater Noida Jewar Airport Latest News एयरपोर्ट की बाउंड्री

उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर हो रहे काम की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीर है एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के लिए किए जा रहे काम की.
नोएडा एयरपोर्ट के लिए चुनी गई जमीन की पैमाइश से जुड़ा काम पूरा होने के बाद अब बाउंड्री वॉल का काम शुरू किया जा चुका है. जेवर-झाजर मार्ग पर रन्हेरा चौकी के पास से बाउंड्री बनाने का काम शुरू किया गया है. एयरपोर्ट की ये दीवार 20 किलोमीटर लंबी होगी. इसकी लंबाई दोनों तरफ 6-6 किलोमीटर होगी. जबकि चौड़ाई 4-4 किलोमीटर के आसपास होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस जगह बाउंड्री वॉल का काम शुरू किया गया है उसी जगह ऑफिशियल ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी यानी शिलान्यास कार्यक्रम होगा. अभी रन्हेरा चौकी से लेकर गांव तक दीवार बनाई जा रही है. इसके बाद एयरपोर्ट के लिए पूरे 20 किलोमीटर की दीवार बनाई जाएगी.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ज़मीन पर हर 10 फीट पर आरसीसी के पिलर लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जमीन के पांच फीट नीचे से स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.
शुरुआती काम कर रही कंपनी का कहना है कि फिलहाल वो काम किए जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा ज़रूरी हैं. यानी उस ज़मीन पर काम किया जा रहा है जो समतल है और उसका इस्तेमाल एय़रपोर्ट के लिए शुरुआत में ही किया जाना है.

एयरपोर्ट साइट पर जहां भी सड़क या नाला है वहां अभी निर्माण नहीं किया जा रहा. पहले फेज के लिए डेवेलपर कंपनी को लगभग साढ़े तेरह सौ हेक्टेयर ज़मीन सौंपी गई है.

कंपनी ने बाउंड्री बनाने से पहले पूरी ज़मीन की पैमाइश यमुना एक्स्प्रेसवे ऑथॉरिटी और तहसील के कर्मचारियों के साथ मिल कर की है. पैमाइश से पता चला है कि कुछ ज़मीन ऐसी है जहां सीधी दीवार नहीं बनाई जा सकती. यानी ज़मीन पर मोड़ आ रहे हैं. इन मोड़ों को खत्म करने के दो रास्ते हैं पहला ये कि डेवेलपर कंपनी सीधी दीवार बनाने पर बाहर जा रही जमीन को खाली छोड़ दे. और दूसरा ये कि सीधी बाउंड्री बनाने के लिए आसपास की कुछ और ज़मीन अक्वायर करे. इसके लिए डेवेलपर को किसानों से लगभग 40 हेक्टेयर जमीन और लेनी होगी.