Electronic Park in Yeida Will Bring Rs 50000 Cr. Investment इलेक्ट्रॉनिक पार्क
Electronic Park in Yeida Will Bring Rs 50000 Crore Investments इलेक्ट्रॉनिक पार्क बनेगा यमुना एक्स्प्रेसवे इंडस्ट्रियल ऑथॉरिटी एरिया में.
Yeida एरिया यानी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट ऑथॉरिटी का एरिया यूपी का एक ऐसा इलाका है जहां बेशुमार इन्वेस्टमेंट आ रहा है. यहां इतने प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं कि आपको याद रखना मुश्किल हो जाता है.

अब यहां एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी भी बनाई जाएगी. इससे पहले यहां जेवर एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, टॉय पार्क और लेदर पार्क की एंट्री तो हो ही चुकी है. अब दिल्ली के नजदीक जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस-पास के एरिया में इलेक्ट्रॉनिक पार्क भी बनाया जाएगा. ये पार्क लगभग 250 एकड़ में स्थापित होगा. इसमें लगभग 50 हजार करोड़ का निवेश आने की उम्मीद है.
इस पार्क की वजह से मोबाइल, टीवी और कई अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली देशी और विदेशी कंपनियां गौतमबुद्धनगर में इन्वेस्टमेंट करेंगी. यीडा के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया है कि यमुना प्राधिकरण के इलाके में मोबाइल से जुड़े प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए खास तौर पर ये इलेक्ट्रॉनिक पार्क डेवेलप किया जाएगा. CEO ने बताया कि इसके लिए यीडा के सेक्टर-14 और सेक्टर-10 में जमीन चुन ली गई है. CEO ने ये भी कहा कि इस पार्क के बनने से ऑथॉरिटी एरिया में न केवल न निवेश आएगा बल्कि यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. यहां होने वाले निवेश से हजारों लोकल लोगों को बड़ी संख्या में नौकरियां मिलेंगी.
इस इलेक्ट्रॉनिक सिटी में होने वाले निवेश से गौतमबुद्धनगर का नाम तो होगा ही साथ में यीडा का भी नाम और महत्व बढ़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यीडा एरिया में कई योजनाओं के लिए अब तक लगभग 17,272 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्रपोज़ल मिल चुके हैं.
दरअसल यीडा को सबसे ज्यादा फायदा जेवर एयरपोर्ट की वजह से हुआ है. इस एयरपोर्ट की वजह से देश और विदेश के बड़े-बड़े निवेशक एयरपोर्ट के नजदीक ही अपनी कंपनियां लगाने की कोशिश में लगे हैं. जेवर एयरपोर्ट के बनने के फैसले के बाद से अब तक 1942 निवेशकों को यूनिट लगाने के लिए जमीन दी गई है और ये निवेशक 17,272.74 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री स्थापित कर रहे हैं. इन कंपनियों के आने से लगभग 2,65,700 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

यीडा के अफसरों के मुताबिक सेक्टर-28 में 350 एकड़ जमीन पर 5,250 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क में 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. फिल्म सिटी में 15 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा टॉय पार्क और लेदर पार्क में भी 10 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक पार्क भी हजारों लोगों को रोजगार मुहैया कराएगा.