DNGIR Dadri Noida Ghaziabad Investment Region DNGIR न्यू नोएडा में कैसी होगी शिक्षा व्यवस्था?
DNGIR Dadri Noida Ghaziabad Investment Region DNGIR न्यू नोएडा में कैसी होगी शिक्षा व्यवस्था?
न्यू नोएडा में कैसी होगी शिक्षा व्यवस्था?
कौन-कौन से कॉलेज बनेंगे?
न्यू नोएडा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग तरह की जानकारी निकल कर सामने आ रही है. ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर और दादरी के 87 गांवों की जमीन पर दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन बसाने की तैयारी है। इसे केवल इंडस्ट्री के लिहाज से नहीं बल्कि एजुकेशन को ध्यान में रखकर भी डेवेलप किया जाएगा. न्यू नोएडा में हायर एजुकेशन के बड़े-बड़े इन्स्टीट्यूट्स, यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज तक बनाए जाएंगे। शहर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 3 तरह की सड़क का जाल बिछाया जाएगा।
DNGIR करीब 21 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया जा रहा है। इसके लिए ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2041 बनाया गया है। इसका 8811 हेक्टेयर एरिया इंडस्ट्रयल होगा। माना जा रहा है कि इस शहर की कुल आबादी 6 लाख होगी जिसमें से माइग्रेंट यानी प्रवासियों की संख्या 3.5 लाख की होगी। जिनके लिए ईडब्ल्यूएस, एलआईजी , एमआईजी और एचआईजी यूनिट बनाई जाएंगी। कुल रेजिडेंसिएशल एरिया 2 हजार हेक्टेयर से ज्यादा होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आबादी को बेहतर शिक्षा के लिए कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं होगी। ड्राफ्ट मास्टर प्लान में हायर एजुकेशन के लिए कैटेगरीज़ डिसाइड की गई है। इसके लिए 1 हजार 662 हेक्टेयर एरिया को रिजर्व किया गया है।
हायर एजुकेशन के लिए न्यू नोएडा में
यूनिवर्सिटी कैंपस
मेडिकल कॉलेज
इंजीनियरिंग कॉलेज
प्रोफेशनल कॉलेज
नर्सिंग पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट
इंटीग्रेटड कॉलेज
ग्रेजुएशन कॉलेज
और
टेक्निकल कॉलेज होंगे.
इसे भी पढ़ें New Noida Latest Update in Hindi अब न्यू नोएडा पर बिल्डरों की बुरी नज़र?
इन कॉलेजेस को और इंडस्ट्रीज़ को जोड़ने के लिए DNGIR में तीन तरह की सड़कों को बनाया जाएगा। पहली ऑर्टियल रोड ये 40.68 किलोमीटर लंबी बनाई जाएंगी। दूसरी सब आर्टियल रोड 98.34 किलोमीटर की और तीसरी सेक्टर रोड 126.09 किलोमीटर की होंगी।
इसे भी पढ़ें New Noida Latest News Update in Hindi न्यू नोएडा में कैसे ली जाएगी ज़मीन?
इस तरह से न्यू नोएडा में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की हर जगह से बेहतर कनेक्टिविटी होगी.