Cheapest Smartphone in 2021 JioPhone Next
Cheapest Smartphone in 2021 JioPhone Next
अगर आप भी दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो वो अब आपको दीवाली तक ही मिल पाएगा. जी हां JIO PHONE NEXT की लॉन्चिंग टल गई है. पहले इसकी लॉन्च डेट 10 सितम्बर 2021 थी. रिलायंस ने 2021 की अपनी एजीएम में अनाउंस किया था कि भारत के सबसे सस्ते 4जी फोन का नाम जियोफोन नेक्स्ट होगा और इसे गणेश चतुर्थी यानी 10 सितम्बर 2021 को लॉन्च किया जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

इस Article में आपको बताएंगे कि रिलांयस ने इसकी नई लॉन्चिंग डेट पर क्या कहा है लेकिन उससे पहले आप लोगों के लिए एक सवाल है. आप लोगों को बताना है कि जिस एजीएम में रिलायंस ने 10 सितम्बर की लॉन्चिंग डेट अनाउंस की थी उसकी फुल फॉर्म क्या होती है. यानी आपको कॉरपोरेट कल्चर में यूज़ होने वाले टर्म एजीएम की फुल फॉर्म बतानी है. जवाब आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. सही जवाब आपको मिलेगा इसी Article के आखिर में.
तो दोस्तों रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फिलहाल जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन का एडवांस ट्रायल चल रहा है और इसका रोल आउट होगा 2021 की दीवाली से पहले. दोस्तों इस साल की दीवाली है 4 नवंबर को. हो सकता है कि देश का सबसे सस्ता फोन इस साल दशहरे के आसपास लॉन्च हो जाए और आप उसे खरीद पाएं.
दोस्तों JioPhone Next के साथ नाम जुड़ा है मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो और दुनिया की नामी कंपनी गूगल का. दोनों कंपनियां मिलकर JioPhone Next को तैयार कर रही हैं. तो ये तो तय है कि ये फोन जब भी लॉन्च होगा एक बेहद ही किफायती फोन साबित होने वाला है.

Reliance ने जून 2021 में फोन के लिए 10 सितंबर की लॉन्च डेट तय की थी.
जियो के इस 4जी फोन में एंड्रॉयड और प्लेस्टोर जैसे फीचर दिए जाएंगे. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी कीमत हो सकती है 50 डॉलर यानी लगभग 3650 रुपये.
जियोफोन नेक्स्ट को उन लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है, जो आज के दौर के महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते हैं या फिर अभी भी 2जी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये फोन उन लोगों के लिए भी बड़े काम का होगा जिनके बच्चे ऑनलॉइन पढ़ना चाहते हैं और अभी भी वो 5 हज़ार से 10 हजार तक के फोन भी अफॉर्ड नहीं कर पाते. फिलहाल जियोफोन नेक्स्ट को कुछ यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और लॉन्चिंग तक यानी 2021 की दीवाली तक इसे बड़े लेवल पर टेस्ट किया जाएगा.
Cheapest Smartphone in 2021 यानी जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग टलने के बारे में कई बातें कही जा रही हैं… लेकिन ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स को देखने के बाद… जो सबसे बड़ी वजह नज़र आ रही है वो है सेमीकन्डक्टर चिप की कमी.
कहा जा रहा है कि 10 सितम्बर 2021 को होने वाली जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग… सेमीकन्डक्टर चिप की कमी की वजह से ही टालनी पड़ी. रिलायंस जियो की प्लानिंग थी कि वो 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के मौके पर इस फोन को लॉन्च कर देगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. कंपनी का कहना है कि अब इसकी बिक्री दिवाली के आसपास शुरू होगी.
दरअसल रिलायंस जियो के सामने चुनौती इसलिए आ रही है क्योंकि वो इस फोन को कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स के साथ उतारना चाहती है.
इसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जा रहा है. लेकिन एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपोनेंट्स की कमी और बढ़ती लागत के चलते कंपनी के लिए इसकी कीमत को कम रखना बड़ी चुनौती होगी.
असलियत ये है कि दुनिया में इस समय सेमीकंडक्टर चिप्स की भारी कमी है. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स, वीकल्स, स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट बनाने में होता है. सेमीकन्डक्टर चिप को मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक मशीन्स का ब्रेन कहा जाता है.
वैसे तो इसकी कीमत कुछ डॉलर ही होती है लेकिन इसकी कमी के कारण दुनियाभर की कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है. दुनियाभर में चिप सप्लाई क्राइसिस की शुरुआत 2020 में कोविड-19 महामारी आने के साथ हुई थी लेकिन पिछले कुछ महीनों में ये समस्या बहुत बढ़ गई है.

दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और कंपोनेंट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपोनेंट्स की कमी की वजह से ऐसे प्रॉडक्ट नहीं बन पा रहे जो काफी शुरुआती कीमत पर बेचे जाते हैं. फोन में यूज़ होने वाले कई कंपोनेंट्स की कीमत लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है. ऐसे में रिलायंस जियो के सामने चुनौती है कि उसके पास इन कंपोनेंट्स की सप्लाई होती रहे.
अगर कंपोनेंट्स की सप्लाई में दिक्कत होती है तो रिलायंस के लिए जियोफोन नेक्स्ट को किफायती कीमत पर बेचना मुश्किल होगा.
एक संभावना ये भी है कि कंपोनेंट्स महंगे होने की वजह से रिलायंस को जियो फोन नेक्स्ट की कीमत बढ़ानी भी पड़ सकती है. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये फोन केवल 50 डॉलर यानी लगभग 3650 रुपये की कीमत पर मिलेगा. शायद रिलायंस जियो की कोशिश है कि वो ग्राहकों को इसी कीमत पर फोन मुहैया कराए और इसीलिए फोन की लॉन्चिंग दीवाली तक टाली गई है. कंपनी उम्मीद कर रही है कि दिवाली तक कंपोनेंट्स की कमी दूर हो जाएगी और इनकी कीमत काबू में आ जाएगी.
और अब वक्त है इस Article के शुरू में किए गए सवाल के जवाब का. तो हमने आपसे पूछा था कि एजीएम का फुल फॉर्म क्या होता है. तो इसका सही जवाब है एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम.