Central Vista Redevelopment Project Will be Ready BY 2022
Central Vista Redevelopment Project Will be Ready BY 2022
देश की राजधानी दिल्ली में Central Vista Redevelopment Project पर तेज़ी से काम हो रहा है. केंद्र सरकार की ओर से दावा किया गया है कि अगले साल यानी 2022 में रिपब्लिक डे परेड के लिए ये प्रोजेक्ट तैयार रहेगा. यानी 2022 की गणतंत्र दिवस परेड रीडेवेलप्ड सेंट्रल विस्ता पर ही होगी.
सेंट्रल मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने 16 सितम्बर 2021 को कहा कि राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक फैले सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास का काम ढाई महीने में पूरा कर लिया जाएगा. पुरी ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल के मौके पर 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र यानी विन्टर सेशन संसद की नई इमारत में होगा.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये दावा दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू पर बने डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्सेस के उद्घाटन के मौके पर किया. इन परिसरों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. नए रक्षा कार्यालय परिसरों में सेना, नौसेना और वायु सेना समेत रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के लगभग 7,000 अधिकारियों के लिए काम करने की जगह उपलब्ध होगी. ये सारे कॉम्प्लेक्सेस सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सेंट्रल विस्ता पर कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने का काम किया है. आज देश देख रहा है कि सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के पीछे हम क्या कर रहे हैं. वक्त से पहले डिफेंस कॉम्प्लेक्स को बनाने का काम पूरा हुआ है. पीएम मोदी ने इस दौरान सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट की वेबसाइट को भी लॉन्च किया.
सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट में एक नए संसद भवन और नए केंद्रीय सचिवालय के निर्माण के साथ साथ राजपथ के पूरे इलाके का रीडेवेलपमेंट किया जाना है.