Beware of drinik malware Android Mobile Phone Users Beware of Hackers
Beware of drinik malware Android Mobile Phone Users Beware of Hackers
अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूज़र हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स पर एक खतरा मंडरा रहा है और इसकी चेतावनी बाकायदा सरकार ने जारी की है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स पर Drinik नाम के मैलवेयर का खतरा है.
CERT-In के मुताबिक Drinik मैलवेयर यूजर की ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल चुरा रहा है. इस मैलेवेयर के ज़रिए हैकर्स पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के 27 से ज्यादा बैंक के कस्टमर्स को अपना शिकार बना रहे हैं. इसलिए ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान आपको बेहद सावधान रहने की ज़रूरत है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Drinik नाम का मैलवेयर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की डिवाइस पर इनकम टैक्स रिफंड का झांसा देकर एंट्री करता है. इनकम टैक्स रिफंड लिखा होने की वजह से कई बार यूजर्स इस पर भरोसा कर लेते हैं जिसके बाद उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

बताया गया है कि Drinik एक बैंकिंग ट्रोजन है और इसके माध्यम से हैकर यूजर के फोन की स्क्रीन को मॉनिटर कर सकते हैं. इतना ही नहीं बैंकिंग से जुड़ी इन्फोर्मेशन भी इसके ज़रिए चोरी की जा सकती है.
CERT-In ने ये भी बताया है कि ये मैलवेयर टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से आपके फोन में घुस सकता है. मैसेज में एक लिंक शेयर किया जाता है जिस पर क्लिक करते ही यूजर इनकम टैक्स की एक फेक वेबसाइट पर पहुंच जाता है. इसके बाद यूजर से वायरस वाली एक APK फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करने को कहा जाता है. इंस्टॉल पूरा होने के बाद यूजर से एसएमएस, कॉल लॉग और कॉन्टैक्ट डीटेल के साथ ही कई अन्य जरूरी चीजों का एक्सेस मांगा जाता है. एक्सेस मिलते ही यूज़र की बैंकिंग डिटेल चोरी कर ली जाती है.
तो आपको ऐसे किसी भी मैसेज से सावधान रहने की ज़रूरत है जिसमें इनकम टैक्स रीफंड की बात कही गई हो.