India Republic Day, 26 January and India Independence Day, 15 August
Difference between India Republic Day, 26 January and India Independence Day, 15 August
Difference between India Republic Day, 26 January and India Independence Day, 15 August
आपने टीवी पर कई बार देखा होगा कि कोई न्यूज़ रिपोर्टर 26 जनवरी या 15 अगस्त के मौके पर लोगों के बीच जाता है और उनसे दोनों तारीखों के महत्व में अंतर के बारे में सवाल पूछता है. अक्सर ऐसा होता है कि लोग 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के बारे में सही-सही जानकारी नहीं दे पाते. कई बार तो सरकारी स्कूलों के टीचर भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बारे में फ़र्क नहीं बता पाते. तब ये सवाल पूछा जाता है कि जब ये टीचर खुद नहीं जानते तो बच्चों को देश के बारे में क्या जानकारी देंगे.
चलिए कोशिश करते हैं ऐसे किसी भी कन्फ्यूज़न को दूर करने की और दोनों राष्ट्रीय त्योहारों में अंतर को समझने की.
हम हर साल 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाते हैं. जबकि 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते हैं.
26 जनवरी को मनाए जाने वाले पर्व को रिपब्लिक डे(Republic Day) भी कहा जाता है
15 अगस्त को मनाए जाने वाले पर्व को इंडिपेन्डेन्स डे(Independence Day) भी कहा जाता है.
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. जबकि 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ाद हुआ था.
26 जनवरी 1950 को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने पद संभाला था
जबकि इससे करीब 2 साल 5 महीने पहले ही जवाहर लाल नेहरू ने देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर ज़िम्मेदारी संभाल ली थी.
26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड निकाली जाती है जबकि 15 अगस्त के दिन दिल्ली में लाल किले से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं.
26 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति राजपथ पर तिरंगा फहराते हैं जबकि 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लालकिले के प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं.