राहुल की जीप पर पल्लवी पटेल, स्वामी भी करेंगे कोई खेल
राहुल की जीप पर पल्लवी पटेल, स्वामी भी करेंगे कोई खेल
अपना दल (कमेरावादी) की नेता और समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक बनीं पल्लवी पटेल राहुल गांधी की सियासी गाड़ी में सवार हो गई हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पल्लवी राहुल गांधी के साथ उनकी जीप में नज़र आईं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज़ पल्लवी शनिवार यानी 17 फरवरी को वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुईं. वो खुली जीप में राहुल गांधी के बाईं ओर खड़ी थीं।
उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को चंदौली जिले से शुरू हुई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे।
पल्लवी पटेल पहले अखिलेश यादव के साथ ही रायबरेली में राहुल की यात्रा में शामिल होने वाली थी. लेकिन अखिलेश यादव ने जब राज्यसभा के तीनों उम्मीदवार अपना दल (कमेरावादी) की मुखिया कृष्णा पटेल से चर्चा किये बिना घोषित कर दिये तो पल्लवी पटेल अखिलेश से नाराज़ हो गईं. और उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला कर दिया.
न्याय यात्रा में राहुल की जीप पर सवार पल्लवी पटेल को देखकर कांग्रेस और अपना दल के कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित दिखाई दिए. न्याय यात्रा में अपना दल के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
वाराणसी में पल्लवी पटेल कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी की तरफ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को समर्थन और संकल्प देने आई थीं. पल्लवी ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल जी आगे बढ़ कर के दलित, पिछड़ा, और शोषित समाज के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं
और जिस तरह से वो अपना दल के वास्तविक सवाल और जतिगत जनगणना के मामले को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उसकी वजह से अपना दल राहुल गांधी के साथ है. पल्लवी ने कहा कि जहां जहां भी राहुल गांधी को अपना दल का साथ चाहिए होगा वहां वहां अपना दल राहुल गांधी के साथ खड़ा मिलेगा.
यूपी की सिराथू विधानसभा सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने जातिगत जनगणना को आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा अपना दल इस मुद्दे पर राहुल जी के साथ मजबूती से खड़ा है.
पल्लवी का ये भी कहना है कि अखिलेश यादव ने उनकी मां कृष्णा पटेल की अनदेखी की. अखिलेश यादव का ये व्यवहार ठीक नहीं हैं. पल्लवी ने कहा कि जब दोनों ही भारतीय जनता पार्टी को रोकने में जुटे हैं तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर चलना चाहिए.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट ये भी बताती हैं कि पल्लवी पटेल अपने पति को राज्यसभा भेजना चाहती थीं. उनके पति फूलपुर सीट से बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि वो अपनी मां कृष्णा पटेल को राज्यसभा भेजना चाहती थीं लेकिन अखिलेश यादव ने इस संबंध में उनकी मां कृष्णा पटेल और उनसे कोई बात ही नहीं की.
अपना दल कमेरावादी की नाराज़गी ये है कि उन्हें बताए बिना ही राज्यसभा के लिए जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. इसके अलावा अखिलेश ने फूलपुर सीट से भी पल्लवी के पति को टिकट देने से मना कर दिया है जिसके चलते पल्लवी पटेल उनसे नाराज हैं.
दूसरी तरफ़ राहुल गांधी की न्याय यात्रा एक बार फिर स्थगित कर दी गई. राहुल की
अगुवाई में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का शनिवार (17 फरवरी) को उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन था. राहुल गांधी को वाराणसी के बाद भदोही जाना था, लेकिन अब उनकी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. वह अचानक वायनाड चले गए हैं. इस बात की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 35वें दिन राहुल गांधी शनिवार को वाराणसी पहुंचे थे. राहुल गांधी को वाराणसी के बाद भदोही जाना था, लेकिन वह कुछ कथित जरूरी कारणों के चलते यात्रा को बीच में छोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) रवाना हो गए.
कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा कि वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति तत्काल आवश्यक है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार (18 फरवरी) को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी.