गार्डियन रिपोर्ट के फ़ायदे, बीजेपी नेताओं के वायदे
गार्डियन रिपोर्ट के फ़ायदे, बीजेपी नेताओं के वायदे
लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले आई ब्रिटेन के गार्डियन अख़बार की रिपोर्ट ने बीजेपी के इलेक्शन कैम्पेन में एक नया फैक्टर ऐड कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने अपने भाषणों में गार्डियन की रिपोर्ट का जिक्र किया है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में साफ कहा कि भारत ने आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा.
दूसरी तरफ गार्डियन रिपोर्ट को लेकर पूछे गये सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश से कोई भी आतंकवादी अगर भारत की शांति भंग करने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवादी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देना भारत को आता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई आतंकी भाग कर पाकिस्तान में जाएगा तो भारत.. पाकिस्तान में घुस कर उसे मारेगा.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी चुनावी रैलियों में इस बात को अंडरलाइन किया कि आज का भारत पहले वाला भारत नहीं है. ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है.
5 अप्रैल को राजस्थान के चुरू में पीएम ने कहा कि जब हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की, तब कॉन्ग्रेस और उसके साथी हमारी सेना से शौर्य के सबूत माँग रहे थे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में “दुश्मन हमला करके चला जाता था, ये जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे। हमारे जवान ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की माँग करते थे, कॉन्ग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का अधिकार भी दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दे दी। आज दुश्मन को भी पता है कि ये मोदी है… ये नया भारत है… ये नया भारत घर में घुसकर मारता है।”
पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेता पाकिस्तान और आतंकवाद का मुद्दा अक्सर अपनी रैलियों में उठाते रहे हैं लेकिन जब ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने गुरुवार यानी 4 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान में आतंकियों की मौत लेकर एक लेख छापा तो बीजेपी नेताओं के भाषणों में एक नई धार देखने को मिली है.
ब्रिटेन के अखबार ‘दि गार्डियन’ ने दावा किया है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद नरेन्द्र मोदी की सरकार ने नीति बदल दी है। मोदी सरकार ने एजेंसियों को खुली छूट दी है कि वो
भारत के बाहर दूसरे देशों में बैठे आतंकवादियों को और हिन्दुस्तान के दुश्मनों को चुपचाप समाप्त कर दें. ‘द गार्डियन’ का दावा है कि मोदी सरकार की इसी पॉलिसी का नतीजा है कि पुलवामा हमले के बाद अब तक बीस बड़े आतंकवादी पाकिस्तान में मारे जा चुके हैं.
गार्डियन अखबार लिखता है कि किसी आतंकी को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी, किसी को जेल में ज़हर खिला दिया गया और कोई अपने घर में मरा पाया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलवामा अटैक के बाद मोदी सरकार दूसरे देशों में घुसकर अपने दुश्मनों का सफ़ाया करवा रही है. भारत के एजेंट्स ने पिछले चार सालों में पाकिस्तान, ब्रिटेन और कनाडा में भारत के दुश्मनों का ख़ात्मा किया है.
गार्डियन का दावा है कि उसके रिपोर्टर्स ने तहक़ीक़ात की है, भारत के रिटायर्ड RAW अफसरों से बात की है, पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ISI के अफसरों से कन्फर्म किया है और उसके बाद ही ये रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 से अब तक भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ ने पाकिस्तान में 20 सीक्रेट मिशन को अंजाम दिया है और, भारत के दुश्मन बने 20 दहशतगर्दों का काम तमाम किया