Tum Maante Ho Farq तुम मानते हो फ़र्क मगर आग नहीं मानती Hindi Shayari
Tum Maante Ho Farq Magar तुम मानते हो फ़र्क मगर आग नहीं मानती. देश की राजधानी दिल्ली में हुए दंगों पर समाज के दर्द को बयां करती हिंदी शायरी Hindi Shayari
हिंदू का मुसलमान का ये खेल नहीं जानती
तुम मानते हो फ़र्क मगर आग नहीं मानती
झंडा सफेद या हरा या भगवा हो लहरा रहा
कपड़ा है किसका कौन सा ये आग नहीं जानती
जब आग को मिले हवा तो पसरती है बद्दुआ
फिर हो कहीं अज़ान या फिर चल रही हो आरती
घर जल गया रमेश का रोज़ी छिनी रफ़ीक की
आए नहीं नज़र कहीं जितने भी थे हिमायती
मां बाप का वो लाड़ला अब भीड़ के चंगुल में था
थी बड़ी देर हो चुकी मां जब तलक संभालती
Hindu ka Musalman ka ye khel nahin jaanti
Tum maante ho farq magar aag nahin maanti
Jhanda safed ya haraa ya bhagwa ho lehra raha
Kapda hai kiska kaun sa ye aag nahin jaanti
Jab aag ko mile hawa to pasarti hai baddua
Phir ho kahin azaan ya phir chal rahi ho aarti
Ghar jal gaya Ramesh ka rozi chhini Rafeeq ki
Aaaye nahin nazar kahin jitne bhi thhey himaayati
Maa Baap ka vo ladla ab bheed ke changul mein thaa
Purvanchal Expressway और Bundelkhand Expressway का निर्माण तेज़
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज़,यूपीडा सीईओ ने की समीक्षा
Purvanchal Expressway और Bundelkhand Expressway का निर्माण तेज़,यूपीडा सीईओ ने की समीक्षा
यूपीडा यानी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का तेज़ी से निर्माण करा रहा है.
लखनऊ के लोकभवन में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने 1 फ़रवरी 2020 को दोनों एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
Purvanchal Expressway Bundelkhand Expressway
अवनीश अवस्थी ने निर्माण कार्यों में लगी कम्पनियों के अधिकारियों से कहा कि वो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तय समय सीमा यानी अगस्त 2020 तक पूरा करें. और जनवरी 2022 तक बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे को भी तैयार कर यातायात के लिए खोल दिया जाए.
अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में तेज़ी लाई जाए और इसके निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए. अवनीश अवस्थी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को लेकर भी निर्देश दिए और इसे भी जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया.
लोक भवन में हुई समीक्षा बैठक में यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपीडा के अधिकारियों और निर्माण कम्पनियों के सम्बंधित प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य में तेज़ी लाई जाए और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए उपलब्ध ज़मीन से सम्बंधित विवादों का शीघ्र ही हल निकाला जाए. अवनीश अवस्थी का कहना था कि निर्माण कार्य में कोई भी व्यवधान पैदा न हो और निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा कराया जाए.
Purvanchal Expressway Bundelkhand Expressway
अगर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की बात करें तो इसका निर्माण कार्य काफ़ी तेज़ी से चल रहा है. साल 2020 में इस एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग को खोलने की योजना है. उल्लेखनीय है कि इसकी कुल लम्बाई 340.824 किमी का लगभग 35 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य पूरा कर लिया गया है.
1 फरवरी 2020 तक 98 प्रतिशत से अधिक क्लीयरिंग व ग्रबिंग का काम और 70 प्रतिशत से ज़्यादा मिट्टी का काम पूरा कर लिया गया है. अब तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कुल 430 स्ट्रक्चर्स का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. बाकी का निर्माण कार्य तेज़ स्पीड से चल रहा है.
Purvanchal Expressway Bundelkhand Expressway
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731 लखनऊ-सुल्तानपुर रोड(ग्राम चांदसराय) से शुरू होकर जनपद-बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, आज़मगढ़, मऊ होते हुए जनपद-गाजीपुर(ग्राम हैदरिया) में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर समाप्त होता है.
इस एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 340.824 किमी है जिसके निर्माण के लिये एक्सप्रेसवे को 8 पैकेजों में बांटा गया है. ये एक्सप्रेसवे 6 लेन चौड़ा और 8 लेन में एक्सपेंडेबल यानी विस्तारणीय है.
बैठक में यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. समीक्षा में उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों और निर्माण कम्पनियों के सम्बंधित प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें और तेज़ी से कार्य करते हुए फरवरी 2020 तक 2 प्रतिशत मिट्टी का कार्य पूरा कर लिया जाए.
यूपीडा की फरवरी 2022 तक बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा कर इसे यातायात के लिए खोलने की योजना है. अब तक यूपीडा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 95 प्रतिशत से ज़्यादा भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है.
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे चित्रकूट ज़िले में भरतकूप के पास से शुरू होकर जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया होते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91(इटावा-बेवर मार्ग) से करीब 16 किमी पूर्व कुदरैल गांव के पास समाप्त होगा.
ये एक्सप्रेसवे 4 लेन चौड़ा और 6 लेन एक्स्पैनडेबल (विस्तारणीय) होगा. इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 296.07 किमी है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद पूरा बुन्देलखण्ड क्षेत्र सीधा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा और वहां विकास के नये रास्ते खुलेंगे.
Valentines Day क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे Valentine Week के दिन
Valentines Day क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे? Valentine Week के दिन कौन से हैं?
वेलेंटाइन डे का इतिहास क्या है और कब मनाया जाता है? Valentine day history and reason in hindi
हर साल 14 फरवरी का दिन दुनिया भर में वेलेंटाइन डे या Valentine’s Day के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन इतिहास में प्रेम के प्रतीक के तौर पर दर्ज है.
14 फरवरी को मनाया जाने वाला ये दिन अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है. ख़ास तौर पर पश्चिमी देशों में इस दिन की रौनक अपने पूरे शबाब पर होती है. दूसरी तरफ़ पूर्वी देशों में भी इस दिन को अपने-अपने अंदाज से मनाया जाता है.
प्यार क्या है ज़िंदगी है या अंधेरी रात है.
फलसफों के खेल में ये जीत है या मात है.
आंसुओं की झील में डूबे हैं प्रेमी खुद यहां.
कोई न कोई तो इसमें ख़ास ऐसी बात है.
आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इस दिन को मनाए जाने के पीछे की वजह क्या है लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि कैसे मनाया जाता है Happy valentines day.
चीन में 14 फ़रवरी का ये दिन ‘नाइट्स ऑफ सेवेन्स’ के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन प्यार में डूबे दिलों के लिए खास होता है. उधर जापान और कोरिया में इस दिन को ‘वाइट डे’ का नाम दिया गया है. खास बात ये है कि इन देशों में इस दिन से लेकर पूरे एक महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट और फूल देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं.
Valentine’s Day यानी मोहब्बत का दिन, इश्क के इज़हार का दिन. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए वेलेंटाइन डे या Valentine’s Day का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है.
प्यार भरा ये दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के दिल में ख़ास जगह रखता है.
एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया में हर साल करीब एक बिलियन यानी 100 करोड़ यानी 1 अरब लोग एक-दूसरे को वेलेंटाइन कार्ड भेजते हैं. दुनिया में क्रिसमस के बाद वेलेंटाइन्स डे ही ऐसा मौका होता है जब पर सबसे ज्यादा कार्ड खरीदे जाते हैं.
वेलेंटाइन्स डे Valentines Day के मौके पर पश्चिमी देशों में पहले से चली आ रही परंपरा के मुताबिक प्रेमी एक-दूसरे को प्रेम-पत्र Love Letter तो भेजते ही हैं. साथ ही दिल, क्यूपिड और फूलों जैसे गिफ्ट के ज़रिए भी अपने प्रेम का इज़हार करते हैं. इस दिन की अहमियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 19वीं सदी में अमेरिका ने 14 फ़रवरी को अधिकारिक तौर पर छुट्टी घोषित कर दी थी.
अब आपको बताते हैं कि वेलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत कैसे और कब हुई. इसके बारे में जानकारी मिलती है 1260 में तैयार की गई किताब ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ में.
इस किताब में सेंट वेलेंटाइन का ज़िक्र मिलता है.
किताब के मुताबिक तीसरी शताब्दी में रोम में सम्राट क्लॉडियस का शासन था. क्लॉडियस का मानना था कि शादी करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम हो जाती है. क्लॉडियस ने आदेश जारी कर दिया कि उसका कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी नहीं करेगा.
रोम के शासक क्लॉडियस के इस क्रूर आदेश का संत वेलेंटाइन नाम के शख्स ने विरोध किया. संत वेलेंटाइन इस आदेश के विरोध में अपनी बात लोगों को बताते रहे. संत वेलेंटाइन की बातों और तर्कों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में क्लॉडियस के सैनिकों और अधिकारियों ने शादी की. अपने आदेश के विरोध को देखकर क्लॉडियस इस हद तक नाराज़ हो गया कि उसने संत वेलेंटाइन को मारने का फैसला कर लिया.
14 फरवरी सन् 269 या 270 को क्लॉडियस ने संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया. उस दिन के बाद से ही 14 फ़रवरी का दिन इतिहास में दर्ज होकर अमर हो गया. संत वेलेंटाइन को फांसी दिए जाने के दिन को ही आज की दुनिया वेलेंटाइन्स डे के तौर पर मनाती है.
हालांकि मोटे तौर पर तो यही माना जाता है कि इस दिन जिस संत वेलेंटाइन को फांसी हुई थी उन्हीं की याद में ये दिन मनाया जाता है लेकिन इतिहास में उन वेलेंटाइन के अलावा भी कई और संत वेलेंटाइन का ज़िक्र किया गया है.
1969 में कैथोलिक चर्च की ओर से कुल मिलाकर 11 सेंट वेलेंटाइन के होने की बात कही गई. ये भी कहा गया कि 14 फरवरी का दिन इन सभी वेलेंटाइन संतों का सम्मान है. हालांकि इनमें सबसे महत्वपूर्ण वेलेंटाइन रोम के सेंट वेलेंटाइन माने जाते हैं.
कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मौत के वक्त अपनी आंखें दान करने की बात कही थी. जिस जेल में उन्हें रखा गया था उसके जेलर की बेटी जैकोबस नेत्रहीन थी. संत वेलेंटाइन ने कहा था कि उनकी मौत के बाद उनकी आंखें जेलर की बेटी के काम आएं.
जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को संत वेलेंटाइन ने एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने आखिर में लिखा था ‘तुम्हारा वेलेंटाइन’. ये दिन था 14 फरवरी. प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ।
वेलेंटाइन-डे के ज़रिए पूरी दुनिया में सच्चे प्रेम का संदेश फैलाया जाता है.
पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के बढ़ने से कम्यूनिकेशन बेहद आसान हो गया है और इसी वजह से वेलेंटाइन्स डे की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में बढ़ती जा रही है. इसे मनाने वालों की तादाद में भी बहुत भारी इजाफा हुआ है.
हालांकि हमारे देश में वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर कुछ वर्गों से विरोध के स्वर भी उठते रहते हैं, लेकिन इस सब से बेखबर लोग फूल, चॉकलेट और तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
फरवरी का महीना प्यार के कद्रदानों के लिए बेहद स्पेशल होता है. इस महीने युवा लड़के-लड़कियों से लेकर उम्रदराज़ पुरुष और महिलाएं भी एक अलग उमंग और उत्साह से भरे रहते हैं.
इस महीने के ज़्यादातर दिन प्रेमी बहुत बिज़ी रहते हैं क्योंकि फरवरी के अलग-अलग दिनों के ख़ास मायने हैं. अब हम आपको बताते हैं वेलेंटाइन वीक के ख़ास दिनों यानी days of valentine week के बारे में.
Days of Valentine Week
7 फ़रवरी रोज डे Rose Day
8 फ़रवरी प्रपोस डे Propose Day
9 फ़रवरी चोकलेट डे (Chocolate Day)
10 फ़रवरी टेडी डे (Teddy Day)
11 फ़रवरी प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 फ़रवरी हगडे (Hug Day)
13 फ़रवरी किस डे (Kiss Day)
14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)
15 फरवरी – स्लैप डे (Slap Day)
16 फरवरी – किक डे (Kick Day)
17 फरवरी – परफ्यूम डे (Perfume Day)
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे (Flirting Day)
19 फरवरी – कन्फेशन डे (Confession Day)
20 फरवरी – मिसिंग डे (Missing Day)
7 फ़रवरी – रोज़ डे ये दिन रोज़ डे के रूप में मनाया जाता है। अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए आप अलग-अलग रंगों के गुलाबों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे प्यार के इज़हार के लिए अपने प्रेमी को लाल गुलाब और दोस्ती के लिए अपने साथी को पीला गुलाब दे सकते हैं.
8 फरवरी – प्रपोज डे रोज़ डे के अगले दिन होता है प्रपोज डे. प्रपोज डे पर प्रेमी-प्रेमिकाएं अपने चाहने वाले से प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो प्रपोज डे पर कह डालिए क्योंकि ये दिन आप ही के लिए बना है.
9 फरवरी – चॉकलेट डे प्रपोज़ डे के बाद बारी आती है चॉकलेट डे की. चॉकलेट डे पर आप अपने प्यार को चॉकलेट देकर अपने संबंधों को मीठा बना सकते हैं.
10 फरवरी – टेडी डे जब आपने अपने प्रेमी को चॉकलेट दे दी तो अब बारी है कुछ स्पेशल गिफ्ट देने की. इसके लिए 10 फ़रवरी को मनाया जाता है टेडी डे जिसमें सॉफ्ट सा टेडी टॉय देकर आप अपने प्यार को और गहरा बना सकते हैं.
11 फरवरी – प्रॉमिस डे 11 फ़रवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. सच्चे प्रेमी प्रॉमिस डे पर एक-दूसरे से प्यार निभाने का वादा करते हैं और अपने संबंध को मज़बूती देते हैं.
12 फरवरी – किस डे किस डे पर सच्चे प्रेमी-प्रेमिका किस के जरिए अपना प्यार जताते हैं. इसके लिए 12 फ़रवरी का दिन तय है.
13 फरवरी – हग डे 13 फ़रवरी को हग डे पर आप अपने साथी को एक जादू की झप्पी दे सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं.
14 फरवरी – वेलेंटाइन डे Valentines Day ये दिन Happy valentines day कहने का दिन है. प्यार करने वालों के लिए सबसे बड़ा दिन है वेलेंटाइन्स डे. इसे संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. इस दिन आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ सारा दिन बिता सकते हैं. 14 फरवरी को आप उन्हें ब्यूटीफुल गिफ्ट्स भी दे सकते हैं.
15 फरवरी – स्लैप डे 15 फरवरी को मनाया जाता है स्लैप डे. इस दिन आपको ज़रा संभल कर रहना होता है.
16 फरवरी – किक डे किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है. ये दिन खट्टी-मीठी नोक-झोंक का दिन है. ये दिन किक मारने का दिन है लेकिन प्यार से.
17 फरवरी – परफ्यूम डे परफ्यूम डे यानी खुशबू का दिन. 17 फ़रवरी के दिन फूल और परफ्यूम गिफ्ट किए जाते हैं.
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे फ्लर्टिंग डे पर आप अपने प्यार के साथ फ्लर्ट करने का मज़ा ले सकते हैं.
19 फरवरी – कन्फेशन डे 19 फरवरी को मनाया जाता है कन्फेशन डे. इस दिन आप अपनी सारी ग़लतियों को अपने प्यार के सामने कन्फेस करते हैं. इस दिन आप अपनी उन गलतियों को न दोहराने का भी वादा करते हैं.
20 फरवरी – मिसिंग डे मिसिंग डे अपने प्रेमी या प्रेमिका से दूर रहने का दिन है. इस दिन को एन्जॉय करने के लिए आप अपने प्रिय से दूर रहें. इस दिन आप एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को याद करते हैं. आप अपने प्यार को प्यार भरे मिसिंग यू के मैसेज भी भेजते हैं.
Padma Awards 2020 पद्म पुरस्कार 2020 सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मैरी कॉम और जॉर्ज फर्नांडीज़ को पद्म विभूषण
Padma Awards 2020 पद्म पुरस्कार 2020 सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मैरी कॉम और जॉर्ज फर्नांडीज़ को पद्म विभूषण
भारत सरकार ने 25 जनवरी 2020, शनिवार को पद्म पुरस्कार 2020 की घोषणा की. इसमें 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री दिए जाने का ऐलान किया गया है.
पद्म विभूषण
सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मैरी कॉम, छन्नू लाल मिश्रा और जॉर्ज फर्नांडीज़ को पद्म विभूषण
पद्म भूषण
मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), आनंद महिंद्रा, पीवी सिंधू, एससी जमीर, मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), प्रो जगदीश सेठ और वेणु श्रीनिवासन
Anand Mahindra (Trade and Industry) and PV Sindhu (Sports) conferred with Padma Bhushan award.
पद्म श्री Padma Awards-2020
जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, तुलसी गौड़ा और मुन्ना मास्टर को पद्म श्री सम्मान
जिन लोगों को पद्म श्री के लिए चुना गया उनमें करन जौहर, कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर,जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, तुलसी गौड़ा और मुन्ना मास्टर का नाम शामिल था. 1984 भोपाल गैस कांड मामले के पीड़ितों के लिए लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया. 14 नवंबर 2019 को उनका देहांत हो गया था.
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म श्री पुरस्कारों के हकदारों में लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण और सामाजिक कार्यकर्ता योगी आर्यन का नाम शामिल है.
Humraah Lyrics in Hindi Malang हमराह लिरिक्स इन हिन्दी मलंग
Humraah Lyrics in Hindi from the movie Malang हमराह लिरिक्स इन हिन्दी मलंग Film
”Humraah” Lyrics of the ”Humraah” song from the movie Malang is Latest Hindi song in the voice of Sachet Tandon. The song features Aditya Roy Kapur and Disha Patani. The music of this song has been composed by The Fusion Project. The ”Humraah” lyrics has been penned by Kunaal Vermaa and the video has been directed by Mohit Suri.
दिल को जाने क्या हुआ मिलके अपना सा तू लगा कैसे मैं करूँ बयां तुमसे ये जुनून है या गुमान ऐसे मुझे तुम मिले तुम मिले जैसे कोई दिन खिले दिन खिले जाने कहाँ हम चले हम चले चाहे जो भी दिल करे
जिस राह जिस राह भी जाऊं तुझको तुझको ही चाहूँ हमराह अब से मेरा तू हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह भी जाऊं तुझको तुझको ही चाहूँ हमराह अब से मेरा तू हमराह मैं भी तेरा हूँ
एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता घर की दीवारें टूटी दिल का जहां दिखा है
आंखों ने आज देखा ख्वाबों का आसमां है तेरा करता हूँ शुक्रिया
जिस राह जिस राह भी जाऊं तुझको तुझको ही चाहूँ हमराह अब से मेरा तू हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह मैं भी एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता
Dil Ko Jaane Kya Hua Milke Apna Sa Tu Laga Kaise Main Karun Bayaan
Tumse Ye Junoon Hai Ya Gumaan Aise Mujhe Tum Mile Tum Mile Jaise Koyi Din Khile Din Khile Jaane Kahan Hum Chale Hum Chale Chahe Jo Bhi Dil Kare
Jis Raah Jis Raah Bhi Jaaun Tujhko Tujhkho Hi Chaahun Humrah Abse Mera Tu Humraah Main Bhi Tera Hu
Jis Raah Jis Raah Bhi Jaaun Tujhko Tujhkho Hi Chaahun Humrah Abse Mera Tu Humraah Main Bhi Tera Hu
Aehsaanmand Hai Dil Ab Se Ye Tera Ye Marz Kaisa Hai Kya Naam Du Bata Dil Ki Diwaarein Tuti Dil Ka Jahan Dikha Hai Aankhon Ne Aaj Dekha Khwaabon Ka Aasman Hai Tera Karta Hu Shukriyan
Jis Raah Jis Raah Bhi Jaaun Tujhko Tujhkho Hi Chaahun Humraah Abse Mera Tu Humraah Main Bhi Tera Hu
Jis Raah Jis Raah Main Bhi Aehsaanmand Hai Dil Ab Se Tera Ye Marz Kaisa Hai Kya Naam Du Bata